Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर विधायक का रेलवे जीएम को दो टूक, बस्तिवासियोंं को हटाने के पूर्व पुनर्वास

Railway MLA blunts GM

कहा पूनर्वास से पूर्वे हटाया गया तो मेरी लाश से गुजरना होगा
शहर के विकास में सहायक बहने की अपील
मांगे पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी
राउरकेला। रेलवे क्षेत्रों के विभिन्न समस्यों  को लेकर सोमवार की शाम में  राउरकेला विधायक तथा जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष शारदा प्रसाद नायक ने रेलवे के महाप्रबंधक, रेल जीएमसंजय महांती से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। पानपोष के टनल व सड़क के चौड़ीकरण करने के साथ स्टेशन  का उन्नतिकरण, गोपबंधुपाली से बसंती कॉलनी तक के सड़क के बचे हुए हिस्से के चौड़ीकरण,रेलवे लाइन से सटे बस्तीवासियों में रहने वाले लोगो को हटाने के पूर्व उनका पुनर्वास करने की मांग को जोरदार ढंग से रखा और कहा कि पुनर्वास के पहले उन्हें किसी भी हाल में नही हटाया जाए।

Railway MLA blunts GM

अगर जबरन उन बस्तिवासियों को हटाया गया तो मेरी लाश से रेलवे को होगा।रेल किनारे के बस्तिवासियों के पक्ष में ऐसा विधायक शारदा नायक ने कही। इसी तरह राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए और अधिक ट्रेन चलाने की मांग की। बंडामुंडा में एक रेलवे वैगन कारखाना के साथ राउरकेला को डीवीजन का मान्यता मिले तथा अन्य मांगें कही गई।तालचेर विमलागढ़ रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण करने  के लिए भी मांग की गई।रेलवे जमीन का उन्नतिकरण कार्य में बाधा नही बनने की मांग की। वरना आगामी दिनों में बीजद की ओर से अंदोलन करने की बात विधायक ने  चेतावनी दी। इस अवसर पर आनंद महांती, श्रीचरण महांती,रघुनाथपाली चुनाव मंडली के अध्यक्ष सुधीरसुंदर राय, वरिष्ठ वकील सुदाम दास, लीगल सेल अध्यक्ष संतोष नायक, चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रविण गर्ग, ज्ञान जेना,अल्प संख्यक राज्य उपाध्यक्ष जशविंदर सिंह गोल्डी, युवा अध्यक्ष सुभाष स्वाई, लक्की सिंह,सोमेश सिंह, नारायण प्रधान, पिंकू जायसवाल,हरमोदन महापात्र, जार्ज आनंद,श् ांकर आबुनी, युवा राज्य सचिव विभुती पुहान, वरिष्ठ नेता गगन पंडा, शशि नायक, पहली नायक,शिशिर मुदाली, चक्रधर मल्लिक, प्रत्युष नायक, महिला युवा नेत्री राजलक्ष्मी दास, बीरमित्रपुर विधायक शंकर ओराम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *