मैनपुर क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ बारिश, 50 से ज्यादा गांव में बिजली बंद
1 min read
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले की मैनपुर क्षेत्र में आज गुरुवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज एकदम बदल गया और देखते ही देखते आंधी तूफान तेज बिजली की चमक के साथ बारिश हुई देर शाम समाचार लिखे जाने तक रिमझिम बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
वहीं दूसरी ओर दोपहर से मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के 50 से ज्यादा ग्रामों में बिजली बंद हो गई है। आंधी तूफान के साथ बिजली बंद हो जाने से नगर व क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग परेशान हो गए हैं उमस बेहाल कर दिया है। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने सर्चिंग कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली बंद है।