Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायपुर स्काई वॉक ब्रिज की सुझाव समिति ने किया स्थल निरीक्षण

1 min read
Raipur Sky Walk Bridge suggestion committee inspected

सुझाव समिति की दूसरी बैठक सम्पन्न
रायपुर। रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में स्काई वॉक ब्रिज निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा गठित सामान्य सुझाव समिति के सदस्यों ने आज स्थल निरीक्षण किया। सदस्यों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से शास्त्री चौक तक पैदल मार्च कर निर्माणाधीन स्काई वॉक का अवलोकन किया। विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मियों ने स्काईवॉक पथ में जाकार गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की। वरिष्ठ इंजीनियरों ने स्काई वॉक के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। इस मौके पर श्री कन्हैया अग्रवाल, वास्तुविद श्री राजेन्द्र जैन, श्री सुबोध बागरेचा, विशेषज्ञ श्री राकेश सरावगी, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री शिव अनंत तायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मण्डावी, सीनियर इंजीनियर श्री एसएस भूपाल, आकिर्टेक्ट श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ इंजीनियर और सलाहकार मौजूद थे।

Raipur Sky Walk Bridge suggestion committee inspected

स्थल निरीक्षण के बाद विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सामान्य सुझाव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में निर्माणाधीन फुट ओव्हर ब्रिज स्काई वॉक ब्रिज की उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श कर सुझावों पर चर्चा की। कुछ विशेषज्ञों ने स्काई वॉक के उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में पॉवर पांइट प्रस्तुतीकरण किया। यह समिति की दूसरी बैठक थी।  बैठक में जनप्रतिनिधियो और उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव समिति के समक्ष रखेए जिनमें स्काई वॉक के स्ट्रक्चर पर संभावित विभिन्न विकल्पों पर भी आवश्यक सुझाव भी दिए गए। समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्काई वॉक निर्माण संबंधी तकनीकी डॉटा सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जायए जिससे और अधिक गहन अध्ययन कर जनभावना को ध्यान रखते हुए इसका हल निकाला जा सके। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि स्काई वॉक की परियोजना लागत 75 करोड़ रूपए है। अब तक लगभग 50 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन स्काई वॉक की उपयोगिता अथवा अन्य वैकल्पिक उपयोग के संबंध चर्चा के लिए राज्य शासन द्वारा वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति गठित की गई है। इसी प्रकार मुख्य सचिव श्री सुनील कुजुर की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तकनीकी सुझाव समिति का भी गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *