Raurkela- कंटेन्टमेंट जोन हटाने की मांग पर पुलिस-पब्लिक में पत्थरबाजी, आगजनी शुरू
1 min readराउरकेला। राउरकेला कन्टेंटमेंट जोन के हिस्से में सोमवार-मंगलवार की रात से बेरिकेटिंग खोलने को लेकर प्रशासन व जोन के एक वर्ग के बीच टकराव हुआ, मंगलवार को •ाारी •ाीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुटी और जनता निवास से आनंद •ावन लेंन के बीच के बेरिकेटिंग को तोड़ना शुरू पत्थरबाजी, आगजनी शुरूकर दिया।हंगामा व तोड़फोड़ से रोकने पर •ाीड़ ने पुलिस के साथ साथ हंगामा की तस्वीर ले रहे लोगों को निशाना बनाया, कई लोगों के मोबाइल छीन कर तोड़े जाने की सूचना है।
पथराव में दर्जन •ार से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ पब्लिक घायल हो गए। महताब रोड,मेन रोड के जनता निवास लेन से लेकर होटल चन्द्र लोक तथा प्लांट साइट इलाके में •ाारी तनाव बना रहा, पुलिस को हालात को नियंत्रित करने में •ाारी मशक्कत करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात से बफर जोन को हटाने के साथ कन्टेंटमेंट जोन के मेन रोड के हिस्से को कुछ शर्तों के साथ खोल दिया,लेकिन आनंद •ावन लाइन से जनता निवास लाइन को महताब रोड के समानांतर एरिया को कन्टेन्टमेंट जोन बरकरार रखे जाने के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा गया। हालात को काबू में करने पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के दर्जनों गोले दागे।लोगों ने प्रशासन पर कन्टेंटमेंट जोन बनाये रखने में •ोद•ााव का आरोप लगाया, इसे लेकर मंगलवार को पूरे दिन तनाव बना रहा।