एक दिन में करीब 8 लाख रूपये कमाता था राज कुंद्रा
फिल्म हिरोइन शिल्पा शेठी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर पैसा कमाने का आरोप लगा
नई दिल्ली। फिल्म हिरोइन शिल्पा शेठी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर पैसा कमाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है वे प्रतिदिन करीब 8 लाख रूपये कमाते थे। उन्होंने यह काम डेढ साल पहले कोरोनाकाल में लाॅकडाउन के समय शुरू किया था। उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि पोर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें कुछ एप के जरिए पब्लिश करने में राज कुंद्रा शामिल थे। यह मामला लोगों के सामने आने के बाद देशभर में शिल्पा के चाहने वालों में आक्रोश है। वे इस काम से लाखों करोड़ों की कमाई करते थे। बीती रात क्राइम ब्रांच ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापामारी की। खबरों कि मानें तो इस दौरान पुलिस ने ऑफिस के कुछ कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज किया है।

बता दें कि फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मुंबई पुलिस ने फरवरी में उमेश कामत को पोर्न रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था। उनके जरिए ही राज कुंद्रा का नाम सामने आया। राज ने ये काम लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था। मॉडल्स को फिल्म और वेबसीरीज में काम देने के बहाने बंगले पर बुलाया जाता था और ऑडिशन के नाम पर न्यूड फिल्में शूट करने को कहा जाता था।
पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि राज अश्लील फिल्मों के जरिए हर दिन करीब 8 लाख की कमाई करते थे। अब इस मामले में कोई भी फिल्म इंडस्टी के लोग कुछ बोलने के तैयार नहीं है। अब सोशल मीडिया पर कई रोक माडल के तौर पर काम करनी वाली लडकियां खुलकर सामने आ रही है। यहां तक कहां जा रहा है कि ऐसे आदमी को जीवनभर जेल में रहना चाहिए।

Hey there! I’ve been reading your site for a while now and finally got the bravery to go ahead and give you a shout out from Dallas Texas! Just wanted to mention keep up the fantastic work!
This really answered my downside, thanks!