एक दिन में करीब 8 लाख रूपये कमाता था राज कुंद्रा
फिल्म हिरोइन शिल्पा शेठी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर पैसा कमाने का आरोप लगा
नई दिल्ली। फिल्म हिरोइन शिल्पा शेठी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर पैसा कमाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है वे प्रतिदिन करीब 8 लाख रूपये कमाते थे। उन्होंने यह काम डेढ साल पहले कोरोनाकाल में लाॅकडाउन के समय शुरू किया था। उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि पोर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें कुछ एप के जरिए पब्लिश करने में राज कुंद्रा शामिल थे। यह मामला लोगों के सामने आने के बाद देशभर में शिल्पा के चाहने वालों में आक्रोश है। वे इस काम से लाखों करोड़ों की कमाई करते थे। बीती रात क्राइम ब्रांच ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापामारी की। खबरों कि मानें तो इस दौरान पुलिस ने ऑफिस के कुछ कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज किया है।
पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि राज अश्लील फिल्मों के जरिए हर दिन करीब 8 लाख की कमाई करते थे। अब इस मामले में कोई भी फिल्म इंडस्टी के लोग कुछ बोलने के तैयार नहीं है। अब सोशल मीडिया पर कई रोक माडल के तौर पर काम करनी वाली लडकियां खुलकर सामने आ रही है। यहां तक कहां जा रहा है कि ऐसे आदमी को जीवनभर जेल में रहना चाहिए।
Very nice article and right to the point. I don’t know if this is really the best place to ask but do you folks have any ideea where to hire some professional writers? Thank you 🙂
I like this website so much, saved to bookmarks.