Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमसीएल कनिहा क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा 2021 का समापन

1 min read
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अंगुल : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड( एमसीएल )कनिहा क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा 2021 का समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआI दीप प्रज्वलन एवं कार्पोरेट गीत के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ । दीप प्रज्वलन में तालचेर कोयला अंचल के वरिष्ठ श्रमिक नेता गण उपस्थित थे इसमें इंटक के प्रतिनिधि श्री राधा गोविंद मोहंती, बीएमएस के प्रतिनिधि श्री सुदर्शन मोहंती, एचएमएस प्रतिनिधि के रूप में कनिहा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के अध्यक्ष श्री दुश्मंत प्रधान व स्थान इकाई के समस्त अध्यक्ष तथा सचिव उपस्थित थे।

श्री नारायण प्रसाद पात्र परियोजना अधिकारी एवं मुख्य नामित राजभाषा अधिकारी श्री सीमांचल पंडा ने सभी अतिथियों का श्रीफल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। अपने उद्बोधन से स्वागत भी किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद इकबाल अधिवक्ता तालचेर, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति सुसुश्री पात्र, दिलीप चोपदार उपस्थित थे।

श्रीमती रेबती साहू ने पखवाड़ा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इसके बाद सभी वक्ताओं ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। मोहम्मद इकबाल जी ने ओज पूर्ण गीत प्रस्तुत किया। विशिष्ट पुरस्कार सहित सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार कर्डे नामित राजभाषा अधिकारी ने किया ।

श्री हरीश कुमार प्रबंधक कार्मिक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l कनिहा क्षेत्र तथा अंचल के निवासियों द्वारा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम को सर्वोपरि भूरी भूरी प्रशंसा किया गया है। गौरतलब है कि पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र अनेक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *