Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विविधताओं से भरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में राजभाषा का योगदान अहम: दीपक

Rajbhasha's contribution in tying in one thread is important: Deepak

राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन ने समारोहपूर्वक मनाया राजभाषा संकल्प दिवस
राजभाषा के क्रियान्वयन का आरएसपीकर्मियों ने लिया संकल्प
राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने पूरे राष्ट्र के साथ मिलकर 14 सितंबर को राजभाषा संकल्प दिवस का पालन किया। इस अवसर पर गोपाबंधु आॅडिटोरियम में आयोजित समारोह में आरएसपी के सीईओ, श्री दीपक चट्टराज, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एसके डीएवी गवनर्मेंट वीमेंस कॉलेज, राउरकेला की हिंदी व्याख्याता, सुश्री जयश्री नायक इस अवसर पर अतिथि वक्ता थीं। कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री गौतम बनर्जी और उप महाप्रबंधक, जन संचार एवं संचार मुख्य, श्री रामेंद्र कुमार और राजभाषा अधिकारी सम्मानित अतिथि थे। भारी सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में श्री चट्टराज ने भारत जैसे विविध राष्ट्र के संदर्भ में राजभाषा के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय भाषाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में राजभाषा की महत्ता के जिक्र किया।

Rajbhasha's contribution in tying in one thread is important: Deepak

उन्होंने राजभाषा के कार्यान्वयन के लिए आरएसपी में किए गए प्रयासों का उल्लेख किया और प्रयासों को मजबूत करने पर जोर दिया। सुश्री नायक ने अपने भाषण में राजभाषा हिंदी की स्थापना से लेकर आज तक की ऐतिहासिक यात्रा में आये उतर चढ़ाव को बड़े ही सरल शब्दों में उदाहरणों के साथ उल्लेख किया। उन्होंने हिंदी को राष्ट्र भर में बढ़ावा देने के लिए मनोरंजन उद्योग की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता ने सभी से राजभाषा को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में अपने संबंधित क्षेत्र में छोटी छोटी पहल करके कार्य करने का आह्वान किया। निदेशक प्रभारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा) डॉ। एसएस पति ने ओडिया में राजभाषा संकल्प दिवस के शपथ दिलाई उसी प्रकार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह ने सभी को हिंदी में शपथ दिलाई। श्रीराज वीर सिंह और श्री गौतम बनर्जी ने सीईओ के साथ मिलकर इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कर्मचारियों के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर वर्ष 2018 के लिए सीईओ राजभाषा ट्रॉफी इस्पात जनरल अस्पताल को प्रदान की गई। डॉ। पति और उनकी विभागीय टीम ने ट्रॉफी ग्रहण की। कार्यक्रम के शुरुआत में उप महाप्रबंधक, जनसंचार एवं संचार मुख्य, श्री रामेंद्र कुमार ने अपने स्वागत भाषण में आरएसपी में राजभाषा दिवस समारोह पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और अपनी कर्मभूमि ओडिशा को समर्पित एक कविता का पठन किया। वरिष्ठ प्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग) श्री विनय कुमार शुक्ला ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री अमित शाह, सहायक प्रबंधक, ब्लास्ट फर्नेस, सुश्री संगीता पुष्पा मिंज ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, इस्पात मंत्री, भारत सरकार और एमटीए (एफएंडए) सुश्री सुष्मित कौर ने सेल के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी द्वारा भेजे गए राजभाषा संकल्प दिवस संदेश को क्रमश: पढ़ा। प्रारंभ में सुश्री राजलक्ष्मी कबी ने सरस्वती बंदना का प्रतिपादन किया। प्रबंधक, राजभाषा सुश्री लोलती टोप्पो, ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन की। कनिष्ठ अधिकारी, जनसंपर्क, श्री एस पट्टनायक ने पुरस्कार वितरण का सञ्चालन किया तथा सहायक महाप्रबंधक, जन संपर्क सुश्री अचर्ना सतपथी, समारोह की मास्टर आॅफ सेरेमनी थीं। इस अवसर पर कई महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग के अधिकारी एवं आरएसपी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *