Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूंजीपत्थर वन देवी मंदिर प्रबंधन कमेटी का हुआ गठन

Rajdipathar Van Devi Temple Management Committee formed

कांटाबांजी। स्थानीय हरी भवन में आयोजित एक बैठक में पूंजीपत्थर वन देवी मंदिर प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया ताकि इस अति प्राचीन पीठ का प्रबंधन सुचारू रूप से चल सके। बैठक में सर्व सम्मति से कमिटी का गठन किया गया जो इस प्रकार से है।

Rajdipathar Van Devi Temple Management Committee formed

कमेटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश जैन को चुना गया। कमेटी का अध्यक्ष संजय अग्रवाल (गांधी), शिरीष अग्रवाल को सचिव, ललित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा पवन जैन और संतोष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, आशीष गुप्ता तथा कौशल अग्रवाल को सहसचिव एवं अमित अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। मन्दिर रखरखाव एवं सुचारू प्रबंधन हेतु जिन सदस्यों को प्रभार दिया गया है वो हैं भंडार प्रभारी आशीष अग्रवाल (भोलू), अजय अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, गिरधारी सोनी और मुनिलाल जैन, मंदिर प्रभारी राजेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, (पेट्रोल), अजय अग्रवाल (बारदाना) दिनेश छापड़िया, रूपेश अग्रवाल (लाठोर) को बनाया गया है। अध्यक्ष संजय गांधी ने बताया कि शहर तथा आसपास के क्षेत्रवासियों की मन्दिर में अगाध श्रद्धा है अत: इसकी सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चले यह उनकी प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *