पत्रकार से दुर्व्यवहार के विरोध में राजगांगपुर पत्रकार संघ का प्रदर्शन
ज्ञापन सौंप कर एसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
राजगांगपुर। केन्द्रापाडा मे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यक्रम में रिपोर्टिंग करने गये स्थानीय पत्रकार के साथ केन्द्रापाडा पुलिस अधीक्षक ने जो दुर्व्यवहार किया वह पूरे राज्य मे तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस कप्तान की यह करतूत पूरे शोसल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिससे पुलीस महकमे की किर किरी हो रही है, यहां तक की इस प्रकरण को लेकर उडिसा विधान सभा मे भी सवाल खड़े किये गये है। हांलाकि बात को तूल पकड़ा देख एस पी के माफी मांगने की बात सामने आ रही है। पर राज्य भर मे इस विषय को लेकर पत्रकारों का धरना और प्रदर्शन जारी है।
सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय में पत्रकार संघ की ओर से सुंदरगढ जिलापाल को एक ग्यापन सौंपा गया, जिसमें केंद्रापाडा एस पी को तुरंत पद से निरस्त करने की मॉग की गई। इसी मामले में राजगॉगपुर पत्रकार संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय तहसीलदार रीना नायक को एक ग्यापन सौंपा गया, जिसमें केंद्रापाडा मे स्थानीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की भर्तस्ना करते हुए दोषी एस पी के खिलाफ कडी कायर्वाही की मॉग की गई। इस अवसर पर राजगॉगपुर पत्रकार संघ की ओर से वरिष्ठ पत्रकार पूणर्चंद्र पाढी, गौतम मिश्र, शंकर सिंह, तन्मय सिंह, राजेंद्र बेहरा, अशोक पाणी सुधीर दास, सुभाष बेहरा, प्रफुल्ल साहू, सरोज मिश्र, अब्दुल कादिर, राजेश जेना, सुरेश गडतिया सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।