Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गांधी आश्रय योजना गरीबों हितैषी : राजस्व मंत्री जयसिंह

Rajiv Gandhi Ashraya Yojana Poor Friendly: Revenue Minister Jaisingh

रायपुर, 09 जून 2020/ प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि राजीव गांधी आश्रय योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की गरीब हितैषी महत्वाकांक्षी योजना है। इससे ऐसे गरीब जिनकी अपनी जमीन नहीं है और वे शासकीय जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं। ऐसे पात्र निर्धन परिवारों को उनके घर का मालिकाना हक दिया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने आज कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत कोरबा नगर निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बरसों से निवासरत गरीब निर्धन परिवारों को उनके मकान एवं जमीन का पट्टा दिए जाने की औपचारिक शुरूआत की गई है। उन्होेंने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति एवं लागू किए गए लाकडाउन के परिणाम स्वरूप पट्टा वितरण का कार्य रूका हुआ था। आज राजस्व मंत्री अग्रवाल ने हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत पट्टा दिए जाने का कार्य पुनः प्रारंभ कराया तथा कोरबा जोन कार्यालय में इसकी शुरूआत करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ हितग्राहियों को पट्टों का वितरण भी किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीबों के हित में लगातार कार्य कर रही है तथा इस दिशा में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई हैं, इन्हीं योजनाओं में से एक योजना राजीव गांधी आश्रय योजना है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के पास उसका अपना घर हो तथा उस घर का मालिकाना हक भी उसे प्राप्त हो, इसी के मद्देनजर गरीब निर्धन परिवारों को पट्टे का वितरण किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि निगम क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जमीन पर बरसों से बसे हुए लोगों को भी पट्टा देने की कार्यवाही की जाएगी तथा इस दिशा में सभी आवश्यक कदम राज्य सरकार द्वारा उठाए जाएंगे। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अपने डेढ़ वर्ष के इस कार्य काल में अनेक गरीब हितैषी जनकल्याणकारी व ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश के लाखों परिवारों को प्राप्त हो रहा है तथा इन निर्णयों एवं योजनाओं के दूरगामी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते रहेंगे।
इस मौके पर कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निगम के सभी जोन कार्यालयों में पट्टा वितरण का कार्य फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए निरंतर जारी रहेगा। उन्होने बताया कि निगम क्षेत्र में 1000 पट्टे तैयार कर लिए गए हैं तथा जोन कार्यालयों में एक सीमित संख्या में हितग्राहियों को बुलाकर उन्हें पट्टा दिया जाएगा। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, अपर आयुक्त अशोक शर्मा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद दिनेश सोनी, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल एवं मनीष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *