Recent Posts

February 8, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब वेलवेट ने स्कूल के बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

Rakshabandhan celebrated with children

कटक। लायंस क्लब आफ कटक वेलवेट ने जगतपुर स्थित विवेकानंद प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार बड़े हॅषोल्लास के साथ मनाया। स्कूल की 10 छात्राओं ने 20 छात्रों को तिलक लगा कर राखी बांधी। छात्रों ने अपनी  बहन  छात्राओं को चॉकलेट उपहार में दिया।

Rakshabandhan celebrated with children

लायन कृष्णा हरलालका ने राखी का प्रबंध किया। लायन कुसुम खंडेलवाल तथा उनकी पुत्री विनीता गुप्ता ने बच्चों में मिठाई तथा नाना प्रकार के व्यंजन का वितरण किया। लायन आभा मुरारका, लायन निलम शाह तथा लायन संगीता करनानी ने बच्चों में चॉकलेट का वितरण किया। अध्यक्ष लायन सुनीता साबू  तथा लायन संगीता शाह, सचिव लायन  भक्ति उदेशी ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। श्रीमान रोहित साबू  तथा श्रीमान लायन अशोक साबू  मेहमान के  तौर पर हाजिर रहकर बच्चों का होंशला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *