Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रौशनी के राकस्टार कल्ब का वार्षिकोत्सव पर कलाकार हुए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित

1 min read

राजगांगपुर। स्थानीय अग्रसेन भवन में रौशनी के राकस्टार‌ कला छह केंद्र का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में कला केंद्र सहित शहर की अन्य महिलाओं ने भाग लिया । केवल महिलाओं के लिए एवं‌ महिलाओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । गीत संगीत एवं‌ नृत्य के इस आयोजन में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा रेखा अग्रवाल मुख्य अतिथि पहली किरण की संस्था की मंजू अग्रवाल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थी ।

महिलाओं द्वारा पारंपरिक राजस्थानी नृत्य सहित अन्य नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं पूरा माहौल होली के रंग मे रंगा प्रतीत होने लगा। पूरे कार्यक्रम में होली की छटा साफ देखने को मिल रही थी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरियोग्राफर रौशनी शर्मा ने भर पूर योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रेखा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए सभी प्रतिभागियों सहित कोरियोग्राफर रौशनी शर्मा की भूरीभूरी प्रशंसा की । इस कार्यक्रम में वर्षा राजुका अभिलाषा सिंह अनीता राजुका रितु अग्रवाल राखी सारंगी पूजा अग्रवाल बीना अग्रवाल प्रीती अग्रवाल रिचा सारंगी निशिका अग्रवाल बबीता शा निकी अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल मुस्कान अग्रवाल शुष्मा गुप्ता दीप्ती कुशवाहा सुमन अग्रवाल अनीता केडिया सहित अन्य महिलाओं ने भरपूर सहयोग किया । वहीं बच्चो के कार्यक्रम में चुनचुन शाहिल अद्रिका प्रथम आशी वनिका प्रांजल नाएशा गुड्डो माही प्रसिद्धि परी किट्टू क्रिशु चहक गिन्नि क्विंसी टुक-टुक निधि शाहिल सहित अन्य बच्चो ने चार चांद लगा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *