Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगर में कोरोना से टीकाकरण के लिए निकाली गई रैली

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज सोमवार को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन की महिलाआें, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, मितानिनों, ग्राम पटवारी, व जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली यह रैली जनपद पंचायत से प्रारंभ होकर शिक्षक कोलोनी, गांधी चौक, मस्जिद गली, ग्रामीण बैंक, मुख्य मार्ग होते हुए जनपद पंचायत पहुंची। ज्ञात हो कि 07.जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं, स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों के द्वारा टीकाकरण को बढाने हेतु जन-जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

रैली का मुख्य उददे्श्य कोरोना वायरस के बढते प्रभाव से नियंत्रण रोकथाम एवं बचाव कार्य में तेजी लाना है। लोगों को टीकाकरण किया जाना कितना आवश्यक है। इसके प्रति आम जनों को जागरूक किया गया। रैली में स्लोगन, नारा के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कोरोना महामारी से किस तरह बचाव किया जाये। टीकाकरण को महत्व देते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार शांडिल्य एवं ,नागवंशी, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्की, विकासखण्ड समन्वयक कमलेश ध्रुव, स्वास्थ्य समन्वयक पार्वती नागेश, पटवारी भारत साहू, पटवारी लेखनी कंवर, शिक्षक पवन ठाकुर एवं मितानिन डुमेश्वरी पटेल, मालती यादव, राधिका साहू, पुष्पा पटेल, तिजिया, देवकी नेताम, बिन्दा बाई, हिरा नेताम, मालती रामबती, तितरीबाई, चुनकुवर नेगी गंगा, जमुना, सुहागा डाली प्रमिला पारबती हेमेश्वरी केसर किर्तीका ठाकुर एवं ग्राम पंचायत मैनपुर कला की सचिव चंद्रकांता गौतम, त्रिलोचनी साहू, विजय रात्रे एवं बिहान के सक्रिय महिला आरबीके एफएलसीआरपी ग्राम संगठन के पदाधिकारी, संकुल स्तर संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *