नरेश को शिकस्त दे रमेश हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
नई कमेटी में चार महिलाओं के साथ चार सीएएडॉक्टर व अधिवक्ता चुन कर आये
राउरकेला । हरियाणा नागरिक संघ की नई कार्यकारिणी का बहुप्रतीक्षित चुनाव संपन्न हो गया। सबकी नजर संघ के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर था, जिस पर रमेश अग्रवाल ने नरेश अग्रवाल को शिकस्त देकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वैसे नई कमेटी में पहली बार चार महिला, चार सीए, डॉक्टर व अधिवक्ता भी विभिन्न पदों पर जीत कर आये, जिससे इनसे समाज के लिए बेहतर करने की उम्मीद है।
हरियाणा नागरिक संघ की दो वर्षीय कार्यकारिणी के चुनाव में मतदान के बाद चार घन्टे से अधिक समय तक चली मतगणना के बाद चुनाव समिति ने परिणाम की घोषणा हुईं, जिसमें अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश बंसल, सचिव अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, सह सचिव चन्द्रेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए पंकज गर्ग, 14 सदस्यीय कार्यकारिणी में सीए संजय मित्तल, आशा बरेलिया, सीए सन्दीप अग्रवाल, हेमलता पसारी, सीए रोहित गुप्ता, किरण बंसल, राधेश्याम बेरलिया, आशीष अग्रवाल, रोहतास गर्ग, सरिता अग्रवाल, राजीव कुमार जिंदल, अजय गोयल, शम्भू प्रसाद सिंघल, अशोक अग्रवाल ने चुनाव में निर्वाचित हुए। वहीं चुनाव समिति के चेयरमैन रामोतार अग्रवाल, हरिओम बंसल, चंदन अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, गोविंद राम बपोडिया ने हरियाणा नागरिक संघ के चर्चित व चुनौती भरा चुनाव का सफल संचालन किया। इसके लिए ट्रस्ट बोर्ड ने चुनाव कमेटी को साधुवाद दिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा नागरिक संघ के इतिहास में संघ की कार्यकारिणी के लिए अब तक सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष पद पर दो, सचिव पद तीन, सह सचिव पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर तीन तथा 14 कार्यकारिणी सदस्य के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में थे। यानी 19 पदों पर 47 उम्मीदवार संघ की कार्यकारिणी में आने के लिए चुनाव लड़ रहे थे। इसमें चार सीए, चार महिलाए एक डॉक्टर व एक अधिवक्ता भी शामिल थे, जो चुनाव जीत कर कमेटी में आये हैं।