Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कसडोल विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य स्वीकृत दिलाने पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति जताया आभार

Ramin expressed gratitude to MLA

डोंगरीडीह । कसडोल विधान सभा के विकास के लिये समर्पित विधायक सुश्री शकुन्तला साहू जी के प्रयास एवं अनुशंसा से क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का संधारण कार्य के लिये  सड़कों का प्रशासकीय स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं।

Ramin expressed gratitude to MLA

विकास कार्यों में लवन से सरखोर 6.15 किमी के लिये 140.06 लाख ,कटगी से थरहिडीह 9.81किमी के लिये 189.54 लाख , ओडान से बम्हनी 5.53 किमी  265.12 लाख , अमेरा से लछनपुर 10.85 किमी के लिये 532.73 लाख, कसडोल से छेछर 12.48 किमी के लिये 561.10 लाख , पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत सड़कों के नवीनीकरण/मरम्मत कार्य के लिए कोदवा से सुंदरी लंबाई 1.40 किमी के लिये 23.06लाख ,मुख्य मार्ग से दतरेंगी 2.40 किमी के लिये 37.06लाख ,बैजनाथ से सर्वा 2.20 किमी के लिये 39.51लाख ,साबर से सेल 3.50 के लिये 64.16 लाख ,खैदा  से बगबुड़ा 3.75 किमी के लिये 14 .51 लाख ,मुख्यमार्ग से जर्वे 0.90किमी के लिये 14 .90 लाख कुल 1877.65 लाख रु की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित माननीया विधायक महोदया को  क्षेत्र की  जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया है।  जिसके लिये श्री गणेश शंकर जायसवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, देवीलाल बार्वे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, अशोक यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  कसडोल, किसान महासंघ के संरक्षक मनीष मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी  प्रवक्ता हितेन्द्र ठाकुर ,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानस पांडे,नीरेंद्र क्षत्रिय,नीलू चंदन साहू, गोपी साहू ,जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे, पदमेश्वरी साहू,पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज ,किसान नेता सुकालू राम यदु ,महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी झड़ी राम कन्नौजे ,शेखर वर्मा , प्रमोद गुरूपंच ,श्रीमती माहेश्वरी कुर्रे , महामंत्री अनुराग पांडे, प्रताप डहरिया, बनवारी बार्वे, मृत्युंजय वर्मा, रज्जु वर्मा, अजय बार्वे,धर्मेंद्र खूंटे, बिशेषर वर्मा, रघुनंदन वर्मा,सुनील कुर्रे ,पुनीत साहू ,ऋत्विक मिश्रा ,रोहित साहू ,अमृत साहू ,उल्लेख साहू ,प्रवीण धुरंधर ,बरातू ध्रुव ,राम ध्रुव, आई पी वर्मा ,घना राम साहू ,गोरे लाल साहू ,पिन्टू वर्मा ,ईश्वर यादव,टिकेश्वर वर्मा ,इंद्र वर्मा ,सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट करते हुए विधायक के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित  किये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *