Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला सहकारी कर्मचारियों के चुनाव में मनीराम कैवर्त अध्यक्ष एवं रामकुमार साहू उपाध्यक्ष मनोनीत

Ramkumar Sahu nominated as vice-president

 डोंगरीडीह। जिला सहकारी कर्मचारियों का  जिला कार्यालय संस्था लाहोद में आवश्यक बैठक आहूत किये गए थे।इस बैठक में जिला भर के सहकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।कर्मचारियों की उपस्थिति में नए पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें टुंड्रा निवासी मनीराम कैवर्त को अध्यक्ष एवं करदा निवासी रामकुमार साहू को उपाध्यक्ष चुने गए।

Ramkumar Sahu nominated as vice-president

इसके अलावा अन्य कर्मचारियों में सुखदेव सेन को सचिव,लक्ष्मी नारायण वर्मा कोषाध्यक्ष,सह सचिव रोहित कुमार यादव,गोपाल साहू,उपकोषाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा,संगठन मंत्री राधेश्याम सेन, कुंजल श्रीवास,अखिलेश आजाद,प्रचार मंत्री कृष्ण कुमार साहू,श्रीराम साहू, मनहरण साहू,प्रवक्ता श्रीराम रजक, अमृत पटेल,अंकेक्षक रामअवतार कैवर्त,मीडिया प्रचारक अरुण कुमार कश्यप,राहुल यादव, संतोष कुमार,मीडिया सलाहकार जगदीश प्रसाद लहरी,रामप्रसाद वर्मा,मार्गदर्शक एवं सलाहकार इंद्रजीत सेन, कांशीराम साहू,एवं कार्यकारिणी सदस्यों में राजेश्वरी वर्मा,शिव कुमार यादव, बिंदेश्वरी श्रीवास,संतोष कुमार यादव, विजय कुमार,जागेश्वर प्रसाद वर्मा,धर्मेंद्र कुमार साहू,लेख राम साहू,दुर्गेश कुमार गेन्ड्रे,उदय राम साहू, प्यारे लाल साहू,सहित सभी लोगों को चुने गए।बैठक में सर्वसहमति से निर्णय पारित किये गए कि संगठन का कार्यकाल 3 वर्षों के लिए सुनिश्चित किये गए हैं एवं सभी पदाधिकारियों से सालाना 600रुपये की सहयोग राशि एकत्रित करने पर विचार पारित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *