Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रामपुर स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार- प्रमोद

डिस्पेंसरी जर्जर अवस्था मे, दवाइयां तथा साफसफाई का अभार


ब्रजराजनगर

एमसीएल के ओरिएंट एरिया के रामपुर बुंदिया गुफा खदान इन दिनों नगर में सुर्खियां बटोर रहा है कभी जलने वाले कोयले के लिए कभी निजी सुरक्षा गार्ड के लिए तो अब रामपुर स्थित डिस्पेंसरी में ब्याप्त अब्यवस्था तथा दवा तथा साफसफाई की कमी के कारण यह चर्चे में है।इसी तरह के कई गंभीर आरोपो को लेकर ब्रजराजनगर कांग्रेस के पूर्व टाउन अध्यक्ष, तथा मजदूर यूनियन ओसिएमएस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व उप नगरपाल प्रमोद पंडा ने ओरिएंट प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए तथा नवभारत से इस बाबत कहा कि रामपुर डिस्पेंसरी में काफी अब्यवस्था फैली हुई है गत कई दिनों से इस स्वास्थ्य केंद्र में साफसफाई नही हो रही,साथ ही इस बिल्डिंग की छत से जबतब पपड़ी निकल कर गिरते रहते है जिससे लोगो को खतरा है वही इसके संडास गृह की हालत बद से बदतर है।

जिसमे साफ सफाई का अभाव है।कई जरूरी दवा भी यहां मौजूद नही रहती डॉक्टर की कमी तो है ही पैरामेडिकल स्टाफ भी नही के बराबर है।यहां तक कि इसमें रक्त,पेशाब,आदि भी जांच नही होती श्री पंडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुंदिया खदान तथा रामपुर परियोजना कार्यालय में करीब 900 से ऊपर कर्मचारी काम करते है उनके साथ उनका परिवार भी रहता है इस तरह इस छोटे से स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 5 हजार से ऊपर लोग निर्भर है मगर कोई भी आवश्यक सुविधा नही है।इस आरोप को लेकर नवभारत ने जब डिस्पेंसरी जाकर वहां कार्यरत लोगो से पूछा तो एक आदमी ने अपना नाम गुप्त रखने की सर्त पर नवभारत को बताया कि पिछले मार्च से कोई भी फाइल महाप्रबंधक द्वारा साइन नही की जा रही है हर फाइल पर कुछ ना कुछ कमी निकाल कर वापस कर दिया जा रहा है।

फिर वह चाहे दवा का हो साफसफाई का हो या रोज होने वाले खर्चे जिसमे चाय आदि है वह हो यहां तक कि गत दिनों सीएसआर के तहत जो मेडिकल केम्प किया गया था उसका भी पैसा अभी तक नही मिल पाया है जिससे टेंट,दवा,तथा खानेपीने वाले विक्रेताओं का बकाया है।इस संदर्भ में नवभारत ने जब ओरिएंट एरिया के महाप्रबंधक श्री विष्णु चरण त्रिपाठी से पूछा तो उन्होंने सिरे से सारे आरोप को नकार दिया श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरे पास कोई भी फाइल नही रहता जो आता है और नियम के अंतर्गत आता है उसे तुरन्त क्लियर कर दिया जाता है।जहां तक दवा की बात है तो वह वहां के डॉक्टरों की कमजोरी है अगर वे मुझे ठीक से लिखित में दवा की मांग करेंगे तो जरूर पूरी की जाएगी उनको केंद्रीय चिकित्सालय से दवा दी जाती है यदि कुछ कमी है तो मुझे बताना चाहिए साफसफाई पर उन्होंने कहा कि वहां से मुझे जब भी इस बाबद कोई शिकायत की जाएगी में तुरन्त कदम उठाऊंगा मगर मुझे इस बारे में अब तक कोई सूचना नही दी गई है।कर्मचारियों की जरूरतों को हर सम्भव पूरा किया जाएगा मेरे पास कोई भी फाइल नही आई और ना ही मेने कभी लौटाई है।

इसी विसय में ओरिएंट तथा इब वेलि के मुख्य वित्त अधिकारी अजय पांडे का कहना है कि मेडिकल विभाग से तथा ओरिएंट के वित्त विभाग से जो कि मेडिकल की फाइल देखते है से जब भी कोई फाइल आता है उसे तुरन्त मेरे द्वारा क्लियर कर दिया जाता है मेरे पास कोई फाइल नही है।मालूम हो कि रामपुर सब एरिया के अंतर्गत आने वाला स्वास्थ्य केंद्र अपने जर्जर अवस्था के कारण तथा साफ सफाई के अभाव में खुद ही बीमार दिख रहा है जिसे खुद के उपचार की जरूरत है रामपुर बुंदिया खदान में कार्यरत लोगो ने एमसीएल मुख्यालय के अधिकारियों से तुरन्त इसपर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *