बस्तर में आदिवासियों के साथ हुई घटना से रैपर आकाश प्रधान आक्रोशित होकर अपने रैप गाने के माध्यम से बस्तर में नरसंहार बन्द करने की बात कही
- न्यूज़ रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद जिले, देवभोग ब्लॉक निवासी रैपर आकाश प्रधान इन दिनों अपने रैप गाने की वजह से जन जन तक प्रसिद्ध है। आकाश प्रधान हाल ही मे बस्तर में हुई घटना से आक्रोशित होकर #save_bastar एक रैप गाना अपने मोबाइल से रिकार्ड कर सोसियल मीडिया पर शेयर किया है।
आकाश प्रधान अपने रैप गाने में बताया है कि सरकार आदिवासियों के साथ अन्याय और अत्याचार करना बंद करे,
बस्तर में नरसंहार बंद करे।

आदिवासी जल, जंगल, जमीन के मालिक है। सरकार आदिवासियों के साथ छेड़- छाड़ करने के वजह उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ सुविधा और रोजगार दे। यह बताना लाज़मी होगा कि 22 वर्षीय रैपर आकाश प्रधान सदैव अपने क्षेत्र की हालातो और समस्या को लेकर अपने गाने के माध्यम से संदेश देते रहते हैं। इसलिए उन्हें एक सोसियल रैपर भी कहा जाता है।
