रतनपुर में मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत,शव की थाना परिसर में रख घंटो किया प्रदर्शन,टीआई को निलंबित करने की लगातार की जाती रही मांग
1 min readचार घंटे बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धरना प्रदर्शन और थाने का घेराव हुआ समाप्त
बिलासपुर, रतनपुर थाना अंतर्गत मारपीट में घायल 41 वर्षीय ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई । लेकिन बड़ी लोमहर्षक वारदात के बावजूद रतनपुर पुलिस आरोपी को 11 दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं की।वह गांव में खुलेआम घूमता रहा। जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रतनपुर थाना पहुंचकर थाना परिसर में शव को रखकर थाने का घेराव कर दिया।वहीं जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और रतनपुर टीआई को हटाने,निलंबन की मांग एसडीओपी से आक्रोशित ग्रामीणों ने की ।वही उन्होंने आरोप लगाया है कि विवाद,मारपीट की घटना के बाद रतनपुर टीआई द्वारा आरोपी से मोटी रकम ले ली गई,जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग रखी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी और हत्या का मामला दर्ज नही होगा थाने का घेराव जारी रहेगा । चार घंटे थाने के घेराव के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तब जाकर घेराव समाप्त हुआ ।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कार्तिक राम पिता ठुंड राम सूर्यवंशी उम्र 41 वर्षीय रोजी मजदूरी का काम करता है 17 जनवरी की सुबह 11:30 बजे करीब कार्तिक राम नवापारा परसदा में सोनू लाल सूर्यवंशी के घर के पास छेदीलाल सूर्यवंशी, हरप्रसाद सूर्यवंशी के साथ बैठा था । इस दौरान नवापारा परसदा निवासी रवि कुमार सूर्यवंशी पहुंचा और पुरानी रंजिश के कारण गाली-गलौज करते हुए हाथ,मुक्के व ईंट से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया । कार्तिकेय के पीठ, सीना और गले में गंभीर चोट लगी । घायल की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने धारा 323, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज खानापूर्ती कर लिया । वही पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए परसौडी़ गांव नहीं पहुंची । ना ही प्राणघातक हमले पर गंभीर धारा लगाई गई साथ ही गिरफ्तारी के लिए कोई तत्परता दिखाई। जिसके चलते आरोपी गांव में खुलेआम घूमता रहा,भय का माहौल निर्मित करता रहा । घायल की 11 दिनों तक उपचार के दौरान मंगलवार 28 जनवरी को बिलासपुर सिम्स में मौत हो गई । कार्तिक की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने रात करीब 11 ग्रामीणों की भीड़ रतनपुर थाने पहुंची और शव को थाना परिसर में रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी रवि कुमार सूर्यवंशी पर हत्या का अपराध दर्ज व उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए । इस घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर थाने पहुंची । जहां पर वह ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे । उन्होंने एसडीओपी से यह कहा कि रतनपुर पुलिस आरोपी से लंबी लेनदेन किया है जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई । उन्होंने रतनपुर टीआई को तत्काल हटाने सहित निलंबित करने की मांग की। शांति व्यवस्था भंग होते देख चार घंटे तक थाने की घेराव के बाद आखिरकार रतनपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई । तब कहीं जाकर धरना और थाने का घेराव समाप्त हुआ । जिसके बाद रतनपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया ।
आज पुलिस अस्पताल पहुंच परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ पंचनामा बयान लेने के बाद मृतक की शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने मृतक की अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव को सौंप दिया है । वही इस मामले में पुलिस हत्या का अपराध दर्ज और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीओपी से चर्चा में कहा कि 11 दिन पूर्व परसोडी़ में प्राणघातक हमला किया गया तब रिपोर्ट दर्ज कराया था ।लेकिन ग्यारह दिनों बाद कोई कार्रवाई नहीं हुआ । प्राणघातक हमले में गंभीर की मौत हो गई । जब कोई कार्यवाही नहीं हुआ तो रतनपुर थाना का घेराव किया है। लगातार शांतिभंग होने,जुआं, सट्टा, गांजा,अवैध कारोबार इस थाना प्रभारी के बाद जोरो से चल रहा है ग्रामीणों ने तत्काल टीआई को अन्यत्र हटाने सहित निलंबित करने जैसी मांग रखी गई।