महिला छिनतई गैंग की एक सदस्य समेत तीन गिरफ्तार
1 min readराउरकेला। दुर्गोत्सव में पूजा पंडालों में घूमने वाले श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाने वाले महिला छिनतई गैंग की एक सदस्य समेत तीन लोगों को सेक्टर 15 व 7 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं महिला गैंग की दो सदस्यों ने पुलिस को चकमा दे दिया। महिला गैंग की गिरफ्तारी में महिला सिपाही सुजाता ने अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए महकमे ने सुजाता को प्रसंशा की।
दो दिन पूर्व सेक्टर 16 पूजा पेंडल से एक बूढ़ी महिला से महिला लूटेरा गिरोह द्वारा चेन स्नेचिंग के मामले में, सेक्टर 15 पुलिस सोमवार तमिलनाडु के धनलक्ष्मी उम्र -40 वर्ष, महिला गिरोह के सदस्यों में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सेक्टर 16 पूजा पेंडल में एक और चेन छीनने का प्रयास के दौरान धनलक्ष्मी को पकड़ा गया, हालांकि उसकी दो महिला साथी फरार हो गई, गिरफ्तार धनलक्ष्मी को अदालत पेश किया गया, जहां से उसे भेज दिया गया।
चैन छिनतई के एक अन्य मामले में सेक्टर 7 पुलिस ने पान पो स बस्ती के टिंकू व राजकुमार प्रसाद व गांधी रोड के गौतम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर 7,झिरपानी, सेक्टर 15 थाना अंचल में महिलाओं को अपना शिकार बनाने का टिंकु व गौतम पर आरोप है, इनके पास से छिनतई के सोने का एक चैन व मंगल सूत्र के साथ मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। गिरफ्तार टिंकू व गौतम के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।