इनरव्हील क्लब आफ राउरकेला ने बच्चों के लिए स्टील की थाली वितरित की
1 min readराउरकेला.इनरव्हील क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन ने आज रिजर्व पुलिस लाइन स्कूल में बच्चों के लिए स्टील की थाली वितरित किया गया. आज स्कूल में जाकर बच्चे को खाने के लिए स्टील की 250 थाली दी गई और साथ में स्वच्छता के बारे में भी बताया गया कि खेलने के दौरान हाथ और पांव दोनों गंदे हो जाते हैं इसीलिए खाने से पहले हाथ मुंह धोकर खाना चाहिए नहीं तो बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. थाली मिलने पर सभी बच्चे बहुत खुश थे और सभी बच्चे ने नई थाली में खाना खाया. स्कूल के प्रधानाचार्य श्रावणी पूरी से क्लब के अध्यक्ष आशा शर्मा ने जानकारी ली कि आगे स्कूल की क्या रिक्वायरमेंट है उसे क्लब पूरा करेगा. और बच्चों के बीच चॉकलेट और बिस्किट बांटा गया.क्लब के अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि अगले महीने बच्चों के लिए एक स्पोर्ट्स भी करवाया जाएगा, यह बात सुनकर बच्चे बहुत ही उत्साहित हुए. काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए ,चलो ऐसे कि निशान बन जाए ,अरे जिंदगी तो हर कोई काट लेता है ,अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए- यही इनरव्हील क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन का लक्ष्य है. इस प्रोग्राम में सचिव मंजू मेहर, मनजीत छाबड़ा ,श्रावणी पूरी और हेमा गोयल ने अपना पूरा सहयोग दिया.