वैश्विक मंदी से निपटने केंद्र का ऐतिहासिक व साहसकि फैसला:ओराम
संसदीय सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन व सांसद जुएल ओराम ने कारपोरेट टैक्स कटौती के पहलुओं पर रखे विचार
राउरकेला।संसदीय सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन व सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट टैक्स में भारी कटौती को देश के आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक व साहसिक कदम बताया और कहा के केंद्र का यह कदम वैश्विक आर्थिक मंदी से भारत को निपटने में मददगार साबित होगा। श्री ओराम सेक्टर स्तिथ भाजपा कार्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही।
भाजपा कार्यलय में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जुएल उराम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमेरिका व चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार समेत अन्य कई कारणों के चलते वैश्विक आर्थिक मंदी से पूरी दुनिया गुजर रही है,लेकिन वैश्विक मंदी से भारत बेअसर रहे इसके लिए भारत सरकार ने कार्पोरेट टैक्स में भारी कटौती की गयी है,हालांकि इससे 1।45 लाख करोड़ का आर्थिक बोझ केंद्र पर पड़ेगा। इसके साथ ही हाउसिंग सेक्टर के विकास गति को तेज करने 20 हजार करोड़ की आर्थिक मदद देने के साथ जीएसटी में भारी सहुलियत दी गयी है।1000 के टेरिफ वाले होटल सेक्टर को जीएसटी को मुक्त करने के साथ जीएसटी के स्लैब को भी घटाया गया।श्री ओराम ने कहा कि केंद्र सरकार के बेहतर आर्थिक प्रबेंधन के कारण आज पूरे विश्व में मंदी के दौर में देश में इसका कोई असर नही पड़ा है। इसके साथ ही आगामी दिनों में आर्थिक परिस्थिति में सुधार लाने तथा देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए कई और फैसले लिये जायेंंगे। ताकि महंगाई को नियंत्रम में रखने समेत अन्य मुद्दों पर भारत को बेहतर बनाया जा सके। पत्रकार वार्ता में भाजपा के नेताओं में धीरेन सेनापति,जगबंधु बेहरा,गंगा दास,निहार राय,प्रमिला दास,लतिका पटनायक समेत अन्य प्रमुेख नेता उपस्थित थे।