झारखंड मार्केट में आरसीएलसी की महिलाओं ने लगाया अनोखा बाजार
राउरकेला। सेक्टर 19 के झारखंड मार्केट में सेवाभावी महिलाओं का संगठन राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल,आरसीएलसी ने अनोखा बाजार लगाया, जिसमें उपयोग में लाये गए अच्छे सामानों को कम मूल्य पर गरीबों को उपलब्ध कराया। समाजसेवी संस्था, राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल 172, की महिलाओं ने झारखंड मार्केट, सेक्टर 19 में एक अनोखा बाजार लगाया।यह बाजार था महाबाजार, यानि कि इस्तेमाल की गयी वस्तुओं की बिक्री।पुराने कपड़े, खिलौने, जूते आदि वस्तुओं को बहुत ही कम मूल्य में, कम आमदनी वाले वर्ग के लिए उपलब्ध किया गया।
10, 20, 50, 100, और 200 रुपये की पाँच श्रेणियों में सारी चीजें उपलब्ध कराई गई,रविवार का दिन था और बाजार में काफी चहल पहल थी। महाबाजार की सारी वस्तुएँ भी अच्छी क्वालिटी की थीं। ऐसे में लोगों ने जम कर खरीददारी की।आरसीएलसी 172 की सभी महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था।महाबाजार में जमा हुई धनराशि का इस्तेमाल ग़रीब बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाएगा।सेवा के इस कार्य मे संगठन से जुड़ेरुचिका अरोरा, करनदीप राणा, वर्षा अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, हरलीन कौर, नैंसी बंसल, मीनाक्षी सारडा, सीमा अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रतिक्षा अंजमेरा, नवदीप कौर, रश्मि गुप्ता, रीमा खंडेलवाल आदि का अहम योगदान रहा।