Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने स्वयं जिला कोषालय पहुंचकर 94 शिक्षकों का वेतन दिलवाया

1 min read
Reached the salary of 94 teachers after reaching the treasury

वेतन पाकर शिक्षकों का मना दिवाली
छुरा। विकासखण्ड छुरा अंतर्गत संविलियन किये गए 94 शिक्षकों का संविलियन पश्चात प्राण शिफ्टिंग का कार्य नहीं हो पाया था, जिसके कारण विगत 3-4 माह से वेतन नहीं मिल पा रहा था, जिससे शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार अधिकारियों से आवेदन निवेदन करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। तब 94 पीड़ित शिक्षकों ने संघ का सहारा लेते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा के पास अपनी व्यथा सुनाई, जिसे सिन्हा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए समाचार पत्रों  में गम्भीरता से आवाज उठाया गया।

Reached the salary of 94 teachers after reaching the treasury

जिस पर कलेक्टर महोदय एवम जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कोषालय अधिकारी के द्वारा श्री सिन्हा से दूरभाष पर चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया। तब कलेक्टर महोदय के द्वारा जिला कोषालय स्वयं पहुँचकर जिला कोषालय अधिकारी को तत्काल कार्यपूर्ण कर वेतन देने का निर्देश दिया। निर्देश प्राप्त होते ही जिला कोषालय अधिकारी ने अपने चार कर्मचारियों को तुरन्त प्रदेश कार्यलय  रायपुर भेजकर यह कार्य पूर्ण करवाया। उसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी छूरा द्वारा 94 शिक्षकों का वेतन आहरण के लिए बिल निकाला गया। बिल को स्वयं विकास खंड शिक्षा अधिकारी छूरा,कौशलेश दीवान एवम विनोद सिन्हा, संतोष साहू, केशव सेन,वीरेंद्र साहू एवम अन्य ने जिला कोषालय में पहुंचकर तुरन्त बिल पास करवाया। बिल पास होंने उपरांत श्री सिन्हा एवम अन्य साथी के द्वारा कलेक्टर महोदय, जिला कोषालय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी छूरा एवम सभी पत्रकार बन्धु को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कलेक्टर महोदय को सिन्हा ने कहा कि गरियाबंद जिले के कमर्चारी के प्रति आपका बहुत ही सराहनीय कदम है और आपका आशीर्वाद एवमं स्नेह हमेशा मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *