शराब की अवैध बिक्री पर लवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शराब कोचिया लवन पुलिस के हत्थे चढ़ा ।
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
वर्तमान पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला के पदस्थापना के बाद से लेकर जिले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है। पुलिस विभाग लगातार अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर शिकंजा कस रहा है।जिससे क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित हो रहा है।आम नागरिकों ने पुलिस की लगातार सराहनीय कार्यों का प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस विभाग की एक और सराहनीय कार्य एक बार फिर सबके बीच सामने आया है।पुलिस चौकी प्रभारी लवन पुरुषोत्तम कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार इंदिरा कल्याण एलेसेला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सुभाष दास बलौदाबाजार के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 31.07.2020 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी मंगलू गिरी पिता गोविंद गिरी 45 वर्ष साकिन बंनगबौद चौकी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु ग्राम बंनगबौद से पैदल ग्राम टेलकी की ओर ले जाते हुए 40 पाउच जुमला 10 लीटर महुआ अवैध शराब पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्ती कार्रवाई कर आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बन्दीगृह भेजा गया है । आगे श्री कुर्रे ने यह बात भी बताया कि उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में स्वयं उनके नेतृत्व में स्टाफ से प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवांगन ,आरक्षक अजय बंजारे , भिमेन्द्र पैकरा , महेश भारती ,लक्ष्मीकांत तांजेय का योगदान रहा।