Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ सरकार की बजट को लेकर कांग्रेस MLA जनक धुव ने कहा, यह बजट घोर निराशाजनक है

1 min read

जुमलेबाजी और निराशाजनक बजट है – MLA जनक ध्रुव

 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट आज शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किया गया। इस बजट को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक धुव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट घोर निराशाजनक है। बजट में जुमलेबाजी और लच्छेदार भाषण के अलावा कुछ भी नहीं है। श्री धुव ने कहा कि किसानों के हित में कोई अलग से घोषणा नहीं हुई है। बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया है। चुनाव से पहले 01 लाख बेरोजगारों को रोजगारी देने का वायदा किया गया था। छत्तीसगढ़ में युवा की संख्या अधिक है लेकिन बजट में युवाओं को रोजगार और शासकीय नौकरी के लिए कोई अवसर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

श्री धु्व ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मितान के तहत खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था उसे बंद कर दिया गया है मोदी की गारंटी फेल हो गया है, क्योंकि पहले 15 लाख रूपये हर खाते में देने की बात कही गई थी किसी खाते में 15 लाख नही आये दो करोड लोगो को नौकरी देने की बात कही गई थी। वह भी नहीं मिला जितना भी नरेंद्र मोदी सरकार की गारंटी है सब फेल हो गया।