Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गरियाबंद जिला आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयारियों को लेकर बैठक घंटों चला मंथन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम भेंट मुलाकात को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद ने गरियाबंद कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की जिसमें मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर ,स्वागत, प्रवास सहित अन्य सभी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू ने अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता पार्टी के दिशानिर्देशों से बंधे हुए हैं हम सभी को अनुशासन में रहकर इस कार्यक्रम को कल्पना से भी भव्य बनाना है जो भी कार्यकर्ता और नेता गुटबाजी का शक्ति प्रदर्शन का प्रयास करेंगे उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सभी को एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,प्रदेश प्रतिनिधि द्वय युगल पांडेय, तपेश्वर ठाकुर,शिला ठाकुर,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद्मा दुबे, ओम राठौर,नरेंद्र देवांगन,ब्लॉक अध्यक्ष द्वय हाफिज खान गरियाबंद,बालमुकुंद मिश्रा छुरा,ललिता यादव अमलीपदर, भोला जगत मैनपुर, डाकेश्वर नेगी, टीकम कपिल, गेन्दू यादव, शांतू यादव, शाहिद मेमन, सेवन पुजारी, कल्याण कपिल, चंद्रहास साहू, ओंकार ठाकुर, कृष्ण कुमार शर्मा, लोकनाथ साहू, रमेश मेश्राम, नंदिनी त्रिपाठी, प्रियंका कपिल,भूमिलता यादव,प्रतिभा पटेल,दिलेश्वर देवांगन,वीरू यादव,अमित मिरी,सुरेश मानिकपुरी,हरिश्वर पटेल,नजीब बेग,गौतम कश्यप,जीवन यादव,भोजसिंघ नेताम,अवधराम यादव,भानु सिन्हा,अमृत पटेल,विनोद यादव,राजेश जगत,अजगर खान,नादिर कुरैशी,जुनैद मेमन,हरीश देवांगन,बाबा सोनी,घनश्याम ओगरे,टीकम कपिल,शाहिद मेमन,हेमराज यादव,गेन्दू यादव, नरेश कोमर्रा,सतीश चौरे, पोखन साहू,सहदेव बंजारे,गायत्री साहू,प्रीति पांडेय,हरीश ठक्कर, विष्णु जांगड़े,नकुल चेलक सहित सैकड़ों लोग बैठक में उपस्थित थे।