Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 3 फरवरी को राजिम मेला के संबंध में लेंगे बैठक

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कल 03 फरवरी 2024 को राजिम के श्री राजीव लोचन मंदिर के समीप वी.आई.पी. पार्किंग स्थल में दोपहर 03 बजे राजिम मेला आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में केन्द्रीय समिति के सदस्य, राजिम मेला स्थानीय समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंदिर के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही गरियाबंद जिले के अधिकारियों सहित रायपुर, धमतरी एवं महासमुंद जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल होंगे। उक्त बैठक में राजिम मेला से संबंधित तैयारियों के संबंध में चर्चा की जायेगी। इस संबंध में सर्व संबंधितों को नियत समय एवं स्थान पर पहुंचने का आग्रह किया गया है।