CG- 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं अब नहीं होंगी
1 min readतिमाही, छमाही व प्री बोर्ड के आधार पर दिए जाएंगे अंक
रायपुर- 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पूर्ण होती, इसके पहले ही लॉकडाउन लागू हो गया. हालांकि दोनों कक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकीं हैं. बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने के प्रयास हुए. नई समय-सारणी भी जारी की जा चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन खत्म नहीं होने के कारण पुन: स्थगित करनी पड़ी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए दसवीं एवं बारहवीं की बची हुईं परीक्षाएं अब नहीं होंगी. इन विषयों के अंक तिमाही, छमाही और प्री बोर्ड के मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. राज्य सरकार ने जनरल प्रमोशन के बाद विद्यार्थियों के हित में दूसरा बड़ा फैसला लिया है.
बारहवीं में भूगोल, समाज शास्त्र, कृषि व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अलावा दसवीं में दृष्टिहीन व मूक-बधिर के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा शेष थी.
अब वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है. माशिमं के सचिव प्रो. वी के गोयल ने बताया कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई है, उसके अंक तिमाही, छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. जो विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें और प्राइवेट विद्यार्थियों को न्यूनतम अंक दिए जाएंगे.
स्थानीय परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन
गौरतलब है कि स्कूलों के आगामी आदेश तक बंद होने की वजह से 1 से 9वीं तथा 11वीं की परीक्षाएं भी नहीं हो पाई. ऐसे में सरकार ने इन कक्षाओं के बच्चों को इस बार जनरल प्रमोशन दे दिया गया. इन विद्यार्थियों को भी तिमाही, छमाही के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रगति पत्रक दिया जाएगा.
29,700
दसवीं के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे
89,100
बारहवीं के विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी परीक्षा
13,000
विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा के हैं