Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वीरांगना फूलन देवी क़ी शहादत को समाज ने किया याद

वाराणसी। गुरुवार को  मुरारीलाल कश्यप की अध्यक्षता में समाज की वीरांगना फूलन देवी की  शहादत दिवस मनाया गया।

Remember the martyrdom of Veerangana Phoolan Devi varansi 2 varansi 1

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीरांगना फूलन देवी की शहादत ऐसे ही नहीं जायगी। आज देशभर में समाज के लोग फूलन कि शहादत को याद कर रहा है।  अब समय आ गया है कि समाज के हर युवा को एडुकेटेड किया जाए जिससे वह आने वाली पीढ़ी को एडुकेटेड कर सके।  कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एवम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को संचालित करते हुए समाज के मार्गदर्शक एवम समाज को मुख्य धारा में जोड़कर चलने वाले श्री रामसरन बिन्द जी ( पूर्व पार्षद ), समाज के सचेतक श्री अनिल बिन्द जी,  श्री प्रदीप मौर्या जी (पूर्व पार्षद ), अजय बिन्द जी ( वार्ड अध्यक्ष, सपा एवम सामाजिक  कार्यकर्ता ), बबलू बिन्द जी, अशोक बिन्द सामाजिक कार्यकर्ता,  रामलखन बिन्द, सूरज बिन्द, बीरबल बिन्द, राजेश बिन्द, आकाश बाँध जी, प्रमोद बिन्द  भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *