Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमसीएल की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज

Remove encroachment campaign from MCL

जगन्नाथ एरिया द्वारा लिए गए कार्रवाई सराहनीय : बुद्धिजीवी

तालचेर । महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के जगन्नाथ एरिया महाप्रबंधक द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए पदक्षेप सराहनीय रहा है करके अंचल के बुद्धिजीवियों ने कहे हैं ।

Remove encroachment campaign from MCL

गौरतलब है कि तालचेर अंचल में अनेक जमीन माफिया एवं लोग एमसीएल जमीन को अतिक्रमण करते हुए निर्माण आदि किए हैं जिसे लेकर बाद में एमसीएल को जद्दोजहद करना पड़ता है । बलडा अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज हो गई है । बिजली सब स्टेशन से सटा हुआ एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया है ।

Remove encroachment campaign from MCL

मौके पर जगन्नाथ ओसीपी के प्रोजेक्ट अफसर तथा इस्टेट अफसर श्री श्रीवत्स साहू मौजूद रहते हुए कार्रवाई को तेज किए हैं । श्री साहू का कहना है कि बिजली सब स्टेशन के नजदीक से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अतिक्रमण हटाया गया है । एमसीएल जमीन को सही सलामत रखना हमारा प्राथमिकता होगी । इस दौरान श्रमिक संगठन के नेता शंकर बहरा , प्रबीर सेठी एवं अन्य मौजूद रहते हुए एमसीएल कार्रवाई को समर्थन किए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *