Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेक्टर इलाके में खाली जमीन से दर्जनभर अतिक्रमणकारियों को हटाया

Removed a dozen encroachers from vacant land

आरएसपी के शहर सेवा विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमकारियों में मची हड़कंप
राउरकेला। आरएसपी के शहर सेवा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए सेक्टर इलाके खास कर र्क्वाटरों के ईर्द गिर्द खाली जमीन पर कब्जा कर रखे दर्जन भर से अधिक लोगों को हटाया। लैंड गार्ड विभाग के कर्मचारियों की इस कार्रवाई से अतिक्रमकारियों में हड़कंप मची है। इस्पातांचल के विभिन्न सेक्टर इलाके में आरएसपी  खाली जमीन परअब सैकड़ों अतिक्रमणकारियों का कब्जा है।

Removed a dozen encroachers from vacant land

सेक्टर-एक से लेकर सेक्टर-22 तक करीब सभी सेक्टरों खाली पड़ी कीमती जमीन पर अब अतिक्रमणकारियों क ा कब्जा है।कारखाना के अधिकारियों के उदासीनता के कारण अब अतिक्रम कारियों की संख्या बढ़ने लगा है।यह कमने का नाम नही ले रहा है। मगर इस ओर गंभीरता दिखाते हुए शुक्रवार को आरएसपी की विभागीय टीम ने कार्रवाई की।विभिन्न सेक्टरों के दुकानों व मकानों के पास के अतिक्रमण हटाया गया। सेक्टर-एक स्थित ए-192 क्वाटर्स के पास के खाली जमीन पर कई दिनों से कुछ दुकानदार दुकान बनाकर चल रहे थे, जिसे आरएसपी लैंडगार्ड ने तोड़ दिया।अतिक्रम हटाने के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा गार्डो की तैनात किया गया था।इस अतिक्रमण हटाये जाने से सभी लोगों से इसका स्वागत किया। मगर वर्षो से जिन खाली पड़े कीमती जमीन अब भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे से हटाये जाने की मांग हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *