Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राउरकेला इस्पात संयंत्र व अक्षय पात्र फाउंडेशन के बीच एमओयू का नवीकरण

1 min read
Renewal of MoU between Akshaya Patra Foundation

42,000 स्कूली बच्चों को पौष्टिक मध्यान भोजन मुहैया कराता है अक्षय पात्र
राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) और अक्षय पात्र फाउंडेशन (टीएपीएफ) के बीच प्रत्येक कायर्कारी दिवस पर 42,000 स्कूली छात्रों को मध्याह्न भोजन के प्रावधान निमित 13 नवंबर को मुख्य महाप्रबंधक (टीए एंड सीएसआर) कार्यालय में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का नवीनकरण किया गया। आरएसपी – सीएसआर और टीएपीएफ के अधिकारियों की उपस्थिति में सीजीएम (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री एके नायक और अक्षय पात्र फाउंडेशन टीएपीएफ) ओडिशा के उपाध्यक्ष, श्री पंचरत्न दासा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Renewal of MoU between Akshaya Patra Foundation

यह समझौता ज्ञापन तीन साल की अवधि के लिए वैध है और इसके तहत लाठीकटा  और बिरसा राजस्व ब्लॉकों के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 42,000 छात्रों को प्रति भोजन के लिए 2/- रुपये का परिचालन सहायता सुनिश्चित किया गया है। आरएसपी के लिए प्रति वर्ष इसका वित्तीय खर्च लगभग 1।5 करोड़ रुपये है।उल्लेखनीय है कि राउरकेला में अक्षय पात्र परियोजना को राउरकेला इस्पात संयंत्र, अक्षय पात्र फाउंडेशन और ओडिशा सरकार के संयुक्त प्रयास से वर्ष 2014 से कार्यान्वित किया गया है। आरएसपी ने संपूर्ण सुविधा की स्थापना के लिए 8।24 करोड़ रुपये का मूलधन लगाया और तब से लेकर अबतक परियोजना के संचालन के लिए भी सालाना योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *