Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुंगेली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वें गणतंत्र दिवस,मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

1 min read

देश भक्ति और लोकगीतों पर स्कूली बच्चों ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/भारत के 71वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुंगेली जिले में भी गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल और अपनी ओर से प्रदेश सहित मुंगेली जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राठिया ने सबेरे 9 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिले के पुलिस अधीक्षक साथ रहे।

मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राठिया ने संदेश वाचन के बाद मंच से शांति के प्रतीक कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। तत्पश्चात् शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद परेड में शामिल जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल और जिला नगर सेना की सशस्त्र टुकड़ियों द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गई।

देशभक्ति की धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति- कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, उप परेड कमाण्डर सहायक पुलिस निरीक्षक बीआर राजपूत के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, नगर सेना की सशस्त्र टुकड़ियों सहित विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी, स्काउट और गाइड के 14 प्लाटूनो ने देशभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय तिरंगे एवं मुख्य अतिथि को पूरे जोश और उत्साह के साथ सलामी दी।

सलामी उपरांत मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के अगले चरण में स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का संदेश देते हुए नगर के 12 विद्यालयों के एक हजार स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक लय में सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट में सशस्त्र दल परेड सीनियर की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर जिला पुलिस बल को प्रथम, जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय और जिला होम गार्ड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट शालेय दल परेड जूनियर की उत्कृष्ट प्रस्तुति में गाईड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली को प्रथम, एनएसएस गर्ल्स शासकीय हाईस्कूल दाउपारा मुंगेली को द्वितीय और स्काउट में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने इन संस्थानों के अधिकारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित कियासांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक व रंगारंग प्रस्तुति- समारोह के तीसरे चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम, भाईचारा और एकता में अनेकता के मोती पिरोये देश भक्ति एवं लोकगीत के रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक और मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। इनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बावली, मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल जरेली, रवीन्द्र भारती उच्चतर माध्यमिक शाला मदनपुर, डीएसई स्कूल लोरमी और वनांचल अचानकमार लोरमी के छात्र-छात्राओं का समूह नृत्य शामिल है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर प्रथम स्थान डीएसई स्कूल लोरमी, द्वितीय पुरस्कार वनांचल अचानकमार और तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली को प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई- गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 20 झांकियां निकाली गई। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। झांकी में ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं का उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर जिला पंचायत को प्रथम, महिला एवं बाल विकास और कृषि विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने इन संस्थानों के अधिकारियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम का संचालन एमआईएस प्रशासक अशोक सोनी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विमित्रा धृतलहरे ने किया।
इस अवसर पर मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सन्तूलाल सोनकर, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *