जिला मुख्यालय मुंगेली में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया करेंगे ध्वजारोहण
मुंगेली/ 71वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री राठिया मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि स्थानीय सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रातः 8.59 बजे डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचेंगे और प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, 9.15 बजे मान. मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया जायेगा। इसी तरह मुख्य अतिथि की आतिथ्य में प्रातः 9.35 बजे हर्ष फायर, 9.40 बजे मार्च पास्ट, 9.55 बजे सामूहिक व्यायाम एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.45 बजे स्कूली बैण्ड द्वारा परेड एवं झांकी का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि श्री राठिया प्रातः 11 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।