Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई

1 min read
Reservation action for the posts of district member

पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
गरियाबंद। गरियाबंद जिला अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्रवाई 21 नवम्बर गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री श्याम धावड़े , जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के.खुटे एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन विभाग के आॅक्शन हाॅल गरियाबंद में सम्पन्न किया गया। जानकारी के अनुसार जिले के पांच जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण अंतर्गत जनपद पंचायत गरियाबंद एवं मैनपुर हेतु अ.ज.जा. महिला,छुरा- अ.ज.जा. मुक्त, फिंगेश्वर -अनारक्षित मुक्त एवं देवभोग-अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। आरक्षण की प्रक्रिया लाॅटरी निकालकर किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जे.आर. चैरसिया एवं जी.डी. वाहिले, श्री बी.आर.साहू स्थानीय निर्वाचन एवं जनपद के सीईओ श्री एच.आर. सिदार, मास्टर ट्रेनर आर.पी. मिश्रा, श्री बंटी राय मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्यों के कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्रवाई की गई। जिसके अनुसार निर्वाचन क्षेत्र-1 फिंगेश्वर अंतर्गत अजा महिला, क्रमांक-04 छुरा एवं क्रमांक-07 गरियाबंद-मैनपुर हेतु अ.ज.जा. महिला, क्रमांक-06 गरियाबंद एवं 08 मैनपुर हेतु अ.ज.जा मुक्त, क्रमांक-05 छुरा एवं 10 देवभोग हेतु अ.पि.व. महिला, क्रमांक-03 फिंगेश्वर हेतु अ.पि.व मुक्त, क्रमांक-09 मैनपुर एवं क्रमांक-11 देवभोग हेतु अनारक्षित महिला तथा क्रमांक-02 फिंगेश्वर के लिए अनारक्षित मुक्त हुआ।

Reservation action for the posts of district member
जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत कुल 16 सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसके अनुसार क्षेत्र क्रमांक-16 धवलपुरडीह के लिए अजा महिला,क्षेत्र क्रमांक-05 फुलकर्रा, 08 जोबा, 12 मरोदा,14 कोसमी-द , 15 खरता के लिए अजजा महिला ,क्रमांक-03 कोचबाय, 06 पीपरछेड़ीकला, 07 दांतबायकला,09 नागाबुड़ा , 13 बिन्द्रानवागढ़ के लिए अजजा मुक्त, क्रमांक-10 नहरगांव के लिए अ.पि.व. महिला, क्रमांक-01 मालगांव , 02 घुटकूनवापारा के लिए अनारक्षित महिला तथा क्रमांक-04 मैनपुर एवं 11 मजरकट्टा के लिए अनारक्षित मुक्त हुआ है। जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत कुल 22 सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसके अनुसार क्रमांक-09 लोहझर अ.जा. महिला, क्रमांक -05 तौरेंगा, 06 जरगांव, 13 परसदाखुर्द,14 चरौदा, 19  सिवनी , 21 रसेला, हेतु अ.ज.जा महिला, क्रमांक-15 नवापारा को , 16 कोसमी ,18  टेंगनाबासा, 20 कनसिंघी, 22 कुढेरादादर हेतु अ.ज.जा. मुक्त, क्रमांक-03 रजनकट्टा, 10 अकलवारा हेतु अ.पि.व महिला, क्रमांक-08 रानीपरतेवा, 17 दुल्ला हेतु अ.पि.व मुक्त, क्रमांक-02 पोंड़ , 04 सांकरा,07 खड़मा हेतु अनारक्षित महिला, क्रमांक-01 कुटेना, 11 साजापाली, 12 पाटसिवनी हेतु अनारक्षित मुक्त वर्ग हुआ है। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के कुल 25 सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई जिसके अनुसार क्रमांक-11 बासीन, 25 रावड़ हेतु अजा महिला, क्रमांक-14 कौन्दकेरा अ.जा मुक्त, क्रमांक-04 रजकट्टी, 08 बोड़की हेतु अ.ज.जा महिला, क्रमांक-05 गुण्डरदेही अजजा मुक्त, क्रमांक-09 बिजली,16 सहसपुर,19 जेंजरा अपिव महिला, क्रमांक-06 परसदाकला,07 सेंदर, 15 टेका अ.पि.व मुक्त, क्रमांक-01 परसदाजोशी ,02 पेण्ड्रा,03 लचकेरा,13 किरवई,22 बरोंडा, 23 बेलटुकरी,24 कोमा अनारक्षित महिला, क्रमांक-10 बिनौरी,12 बोरसी,17 लोहरसी, 18 कोपरा, 20 तर्रा ,21 लफंदी अनारक्षित मुक्त हुआ है। जनपद पंचायत मैनपुर  अंतर्गत 24 सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसके अनुसार क्षेत्र क्रमांक-02 जिड़ार, 04 मैनपुरकला, 06 गोना,09 खोखमा, 10 सगड़ा, 13 भैसमुड़ी के लिए अ.ज.जा महिला, क्रमांक-01 भाठीगढ़,05 शोभा,07 तौरेंगा,08 इंदागांव,22 बुरजाबहाल ,24 मुचबहाल अ.ज.जा मुक्त, क्रमांक-17 उरमाल अजा. महिला, क्रमांक-20 केकराजोर अजा. मुक्त, क्रमांक-14 मुड़गेलमाल, 23 झरगांव,  अपिव. महिला, क्रमांक-16 नवापारा,19 काण्डेकेला अ.पि.व मुक्त, क्रमांक-11 उसरीजोर, 12 अमलीपदर,21 गोहरापदर अनारक्षित महिला, क्रमांक-03 मैनपुर खुर्द, 15 बिरीघाट, 18 गुरजीभाठा (अ) अनारक्षित मुक्त हुआ है। जनपद पंचायत देवभोग  अंतर्गत 18 सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसके अनुसार क्षेत्र क्रमांक-06 मंुगझर, 17 खोखसरा अ.जा. महिला, क्रमांक-12 डुमरबहाल अ.जा. मुक्त, क्रमांक-01 बरबहली, 09 धौराकोट अ.ज.जा महिला, क्रमांक-05 सुकलीभाठा पु. ,02 मुड़ागांव अ.जजा मुक्त, क्रमांक-10 गाड़घाट,13 खुटगांव, 11 भतराबहली,  अ.पि.व महिला, क्रमांक-04 सरगीगुड़ा, 07 डोहेल अ.पि.व. मुक्त, क्रमांक-03 कैटपदर, 16 कोदोभाठा, 08 रोहनागुड़ा अनारक्षित महिला, क्रमांक -14 निष्टीगुड़ा, 15 माड़ागांव, 18 दीवानमुड़ा अनारक्षित मुक्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *