Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने की नींव डालने से रहवासियों का जीना दूभर

Residents living hard by laying the foundation

 बलौदाबाजार/ डोंगरीडीह। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं उपतहसील लवन के अंर्तगत करीब 11से 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत अमलीडीह है, जंहा एक व्यक्ति ने प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी पूर्वक शासकीय घास भूमि को अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाने के लिए नीव डालकर डीपीसी कर छोड़ दिए हैं। इससे आसपास के 10 .12 वार्ड वासियों को आने जाने में बहुत ही घोर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अवैध कब्जा धारी को ग्राम पंचायत का सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने भी समझाईस देकर अवैध कब्जा छोड़ने के लिए अनेक  बार बोले गए हैं, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वार्डवासियों ने भी अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कहे लेकिन अवैध कब्जा धारी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इससे वार्डवासियों की समस्या विकराल हो गई है। क्योंकि वार्ड वासियों को आने जाने में बहुत सारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है।

Residents living hard by laying the foundation

अतिक्रमण के बाद अवैध कब्जा धारी द्वारा छोड़ी गई एक सकरी मार्ग 2 से ढाई फीट की है।उसी से ही वार्डवासियों का आना जाना हो रहा है। वार्ड वासी अपने दोपहिया वाहनों को अतिक्रमण वाले जमीन के आसपास ही छोड़कर अपने घर पहुँचते हैं इसकेअलावाऔर कोई दूसरा उपाय भी नहीं होने से यह वार्डवासियों की मजबूरी बन गई है, क्योंकि गली संकरा होने के साथ साथ बहुत ही कीचड़युक्त है जिसमें वाहनों को ले जाने में कई समस्याओं से घिरने का भय है। अवैध कब्जा धारी के विरुद्ध 10 से 12 वार्डवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत किये करीब 04 माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले पर अभी तक संज्ञान नहीं लिए हैं। शिकायतकर्ताओं ने 14 मई 2019 को उक्त मामले की शिकायत किए हैं, लेकिन अभी तक वार्ड वासियों की शिकायत पर निदान नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है। इससे अवैध कब्जा धारी का हौसला बुलन्द है। शिकायत करने वाले वाडर्वासियों में गुहा राम पटेलए कमलेश्वर पटेल नीलकंठ पटेल, कीर्तन लाल पटेल, नरेश पटेल, दसरू राम पटेल, साहेब लाल पटेल, राजू राम पटेल, पुनीराम पटेल एवं अमीरचंद पटेल सहित सभी लोगों ने बताया कि यदि अवैध कब्जा धारी को समय रहते अवैध कब्जा छोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाध्य नहीं किया गया तो उस जगह पर अवैध कब्जा धारी मकान बना देगा जिससे वार्डवासियों के लिए वतर्मान में निर्मित समस्याएं हमेशा के लिए सिरदर्द साबित होगा। शिकायत करता वार्डवासियों ने राजस्व नायब तहसीलदार लवन, राजस्व तहसीलदार बलौदाबाजार, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार एवं जिलाधीश बलौदाबाजार के पास विगत 9 माह पूर्व किये जा चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं तहसीलदार बलौदाबाजार गौतम सिंह ने कहा कि टीम गठित कर अमलीडीह गांव जाकर अवैध कब्जा का जांच उपरांत कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *