केंद्र व राज्य सरकारों तक आवाज पहुंचाने उद्यमियों का एकजुटता का संकल्प
छत्तीसगढ़ झारखंड व बंगाल के चेम्बर से समन्वय बना कर काम करने पर जोर
राउरकेला। उद्यमियों व व्यवसायियों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, आरसीसीआई की मेजबानी में उद्यमियों की पहली अंतर रजिया बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई, जिसमें रायपुर व छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रतिनिधियों व उद्यमियों के साथ समन्वय बैठक हुई। छग व ओडिशा के उद्यमियों की संयुक्त बैठक में व्यापारिक सम्बन्ध को मजबूत व बेहतर बनाने पर सहमति के साथ उद्योग व व्यापार जगत के हित मे एकजुट हो कर काम करने का सभी ने संकल्प लिया साथ केंद्र व राज्य सरकार तक अपनी आवाज पहुचाने छग व ओड़िसा के साथ पड़ोसी झारखंड व बंगाल के चैम्बर के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने की वकालत राउरकेला चेम्बर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग समेत अन्य पदाधिकारी ने की। राउरकेला चैंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग तथा छत्तीसगढ़ चैंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा के प्रयास से पहली बार व्यवसाय एवं औद्योगिक समस्या पर मंथन के लिए रायपुर में बैठक हुई। इसमें दोनों चैंबर के साथ उर्ला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए।
इसमें ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के चैंबर के सदस्यों को लेकर बैठक करने तथा समस्या का समाधान निकालने तथा इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को विभिन्न सुझाव देने पर जोर दिया गया।राउरकेला चैंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यकारिणी बैठक तथा पहली अंतराज्यीय बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई। इसमें शामिल होने के लिए राउरकेला चैंबर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग के साथ 30 सदस्य शामिल थे। मेफेयर ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय और छत्तीसगढ़ चैंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जीतेंद्र बरलोटा के साथ चैंबर के पदाधिकारी, उर्ला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग व उनके पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।इसमें दिलीप राय ने छत्तीसगढ़ चैंबर व उर्ला इंडस्ट्रीज के बीच सेतु का काम करने वाले राज्य कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतीश अग्रवाल का स्वागत किया।बैठक में विभिन्न व्यापारिक और उद्योग जगत के वतर्मान समस्याओं और दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक संबंध बढ़े इस पर चर्चा की गई। ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल के सभी चैंबर के पदाधिकारियों से संपर्क कर एक बैठक करने तथा इस पर सामूहिक चर्चा कर केंद्र और राज्य सरकारों के सामने अपनी बातें रखने का निर्णय लिया गया। राउरकेला चैंबर आॅफ कामर्स की इस पहल की सभी ने सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की बैठकों का आयोजन करने पर जोर दिया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय को राउरकेला चैंबर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने राउरकेला, छत्तीसगढ़ चैंबर तथा उर्ला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों का एक मंच पर आने तथा महत्वपूर्ण सुझाव के लिए राउरकेला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार को धन्यवाद दिया।पहली अतंर्राज्यीय बैठक में शामिल होने वाले राउरेकला चैंबर के उद्यमियों में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग,विष्णु दयाल अग्रवाल,आलोक एम लोसलका, राजेश गर्ग, कृष्णा कुमार पोदार,प्रवीण जैन,नरेश अग्रवाल,सुरेश झुनझुनवाला,संदीप गौतम,अमित कुमार बांका,मनिष मोदी, नितेश जैन, सुशील खेतान, सुभम कपूर, मनोज अग्रवाल,चैतन्य बाखारिया,नितिश पारिक,गोविंद अग्रवाल,प्रभात टिबडेवाल,मोलय मंडल,मनोज अग्रवाल, विश्वनाथ दे, दिलीप अग्रवाल,मनोज रतेरिया,चंचल साहू, प्रवीण बेदी,प्रदीप दास,पवन बगडिया,जशपाल सिंह छाबाड़ा,बबलू रजक,सुदांशु रंजन झा आदि थे।