Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शपथ ग्रहण पर बिंदू ने तन, मन व धन से लायंस क्लब में सामाजिक सेवा करने का लिया संकल्प

1 min read
Resolve to do social service at Lions Club

टिटिलागढ़ लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह समापन के अवसर पर सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्य ईश्वरचंद जैन ने सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया। निवर्त्तमान अध्यक्ष ने सभा की अध्यक्षता की। लायन रिंकी पृष्टी ने शांति पाठ करवाया। एक मिनट विश्व शांति के लिए शांति पाठ किया गया। निवर्त्तमान अध्यक्ष ने सभा में सभी का स्वागत किया। मंच पर मुख्यअतिथि लायन सुधा जायसवाल डीजी 322बी2, सम्मानित अतिथि डी। वेणुधर दोरा, प्रथम वाइस डीजी लायन संंजय साहू (पीएमसीसी), लायन सुप्रिया सिंह (जीएसटी), डीसी 322-बी2 नवनिर्वाचित अध्यक्षा लायन बिंदू साहू, सचिव लायन मदन पृष्टी, पूर्व डीजी गोविंद अग्रवाल (पाटनागढ़), कांटाबांजी रीजन चेयर पर्सन शंकर लाल अग्रवाल उपस्थित थे। लायन उप डीजी वेणुधर दोरा ने पांच नये लायन महिलाओं को शपथ पाठ करवाने के पश्चात क्लब पीन प्रदान किया। स्वाति साहू ने मुख्य अतिथि लायन सुधा जायसवाल का परिचय प्रदान किया। कोलकाता से पधारी लायन सुधा जायसवाल ने अनोखे एवं नये तरीके से सभी को शापथ पाठ करवाया। उन्होंने क्लब के नीव के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवंं चतुर्थ पीलर सदस्यों, सचिव एवं प्रथम वाईस प्रेसिडेंट सौरभ साहू को अनेक बातें बताई। निवर्त्तमान अध्यक्ष को क्लब की छतरी बताया जो कि क्लब का हमेशा रक्षा करेंगे।

Resolve to do social service at Lions Club

सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन बिंदू साहू ने मुख्य अतिथि लायन सुधा जायसवाल एवं सभी सम्मानित अतिथियों को शॉल एवं पुष्प गुच्छ प्रदानकर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों ने कहा कि लायंस क्लब के चालीस वर्षों के इतिहास में लायन बिंदू साहू अध्यक्ष बनी है। यह क्लब के लिए सौभाग्य की बात है। श्रीमती साहू ने तन मन एवं धन से लायंस क्लब में सामाजिक सेवा करने का संकल्प रखा। इसी वर्ष उन्होंने क्लब को आॅक्सिजन सिलिंडर, एक ह्विलचेयर एवं दो स्ट्रेटर प्रदान किया जो जरूरतमंदों के काम आ सके। वर्ष 2018-19 में क्लब द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य किये गये। जिन सदस्यों ने भरपुर सहोयग किया था उन्हें नगर के जानेमाने व्यक्तियों एवं लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लायन सुधा जायसवाल द्वारा नायन बिंदू साहू को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये प्रदान करने सहित फोनी से पीड़ित लोगों को सेवा के लिए एक हजार पैकेट खाद्य सामाग्री प्रदान करने हेतु स्मृित चिन्ह प्रदान किया। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक रोटरियन डॉ। हसमुख लाल के करकमलों से सावन के कार्यक्रम के लिए अमवैली स्कूल के चेयरमैन लायन दीपक कुमार साहू की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी लायन संगीता अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।अरुण मदिरेता ने लायन लिंगराज साहू एवंं दीपक पृष्टी को क्लब के उत्कृष्ट सेवा के लिए , ब्लड अन कॉल सेवा के लिए शमीम मेनन एवं संतोष महांति को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र साहू के करकमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बलांगीर के प्रकाश केजरिवाल द्वारा आनंद सेवा के लिए कार्यक्रम हेतु लायन यमुना प्रसाद गोयल एवं लियो क्लब के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। जिला बीजद अध्यक्ष कार्यकारी भवानी प्रसाद होता द्वारा क्रिकेट खेलों हेतु सुधांशु पुरोहित एवं राधाकांत दर्जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। लायन मोहित मोहन दास को नेत्र परीक्षण शिविर लगवाने एवं एससीडी आँखों में करवाने हेतु मुख्य अतिथि लायन सुधा जायसवाल द्वारा प्रदान स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अश्विनी महांति द्वारा वाटर कूलर प्रदान करने हेतु श्रीमती बिंदू साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रविकिरण स्वार्इं के करकमलों से डॉ। नरेन्द्र अग्रवाल को मधुमेह शिविर करवाने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। नगर के वरिष्ठ पत्रकार गोपार प्रसाद अग्रवाल के करकमलों से क्लब अध्यक्ष श्रीकांत अग्रवाल, सचिव अमन गोयल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान करवाया गया।
फोनी पीड़ितों को मदद देने के लिए स्मृति चिन्ह् भेंट किया
नारी शक्ति अध्यक्षा श्रीमती अंजली बेहेरा के करकमलों से स्थानीय गर्ल्स क्सूल में सेनेटरी नेप्किन न्यू वायस को सफल बनाने के लिए श्रीमती बिंदू साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। लायन के त्रिनाथ राव के करकमलों से फोनी रिलीफ सेवा दुर्गम स्थलों पर ले जाकर बांटने के लिए विजय साहू, संजय नायक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष त्रिनाथ सराफ द्वारा डांडिया मनाने के लिए अर्चना अग्रवाल को को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। लायन प्रदीप बहीदार ने लायन शांभु प्रसाद गोयल, राकेश जैन एवं किंपी जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। लायन प्रभास साहू के मार्ग दर्शन के लिए लायन संजय साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सभा के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा मार्केटिंग मैननेजर विजय कुमार साहू को समझाया कि जैसे एक महिला श्रृंगार करती है उसे कोई नन देखे तो बेकार है। इसलिए लायन क्लब द्वाराकिये गये सामाजिक कार्यों को मीडिया में शामिल कर उन्होंने क्लब का उत्साह बढ़ाया। सभा के अंत मेंमुख्य अतिथि सुधा जायसवाल ने अपने सुमधुर कंठों से गीत पेश किया एवं लानम परिवार एवं नगर के   जानेमाने नागरिकों ने तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *