Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रिटेल किराना एसोसिएशन ने आयोजित किया दीपावाली मिलन समारोह

Retail Grocery Association's Deepawali meeting ceremony

कांटाबांजी। शहर की सबसे बड़ी खुदरा व्यापारियों की संस्था रिटेल किराना एसोसिएशन ने विगत मंगलवार रात्रि मानस भवन में एक सपरिवार दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया। अध्यक्ष प्रकाश सौमैया (नीरू भाई)और सचिव मनोज शर्मा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खुदरा व्यवसायियों तथा उनके परिवार ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष खेलों और प्रतियोगिताओं की व्यवस्था की गई थी जिनमे मनोरंजक चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, हाऊजी आदि शामिल थी। कार्यक्रम की शुरुआत एक सौहादर्पूर्ण बैठक के साथ हुई जिसमें सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

Retail Grocery Association's Deepawali meeting ceremony

इस बैठक में रामभगत अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, कैलाश शर्मा, इशांत सौमैया, हार्दिक सौमैया, अनिल पाठक, जितिन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुनील जैन, ललित अग्रवाल, गोपाल शर्मा, अर्जुन अग्रवाल, ललित मखीजा, गणेश अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल (लालू), भजन जैन, महेश जैन, आनंद अग्रवाल, कमल जैन संजय छापड़िया, विजय कश्मीरी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कैलाश जैन और अन्य बहुत सारे व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजन में सुरेश बालाराम अग्रवाल, हार्दिक सौमैया, भजन अग्रवाल, मेहुल चौहान आदि का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिताओं का संयोजन मनीष अग्रवाल खूबसूरत इवेंट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *