वायुसेना के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन डॉ. अनिल शर्मा एसआरआई स्कूल के डायरेक्टर नियुक्त
1 min read श्री शर्मा को 32 वर्षों तक इंडियन एयरफोर्स के स्कूलों के संचालन का अनुभव
ग्रुप कैप्टन (रिटा.) डॉ. अनिल शर्मा मनोविज्ञान में डॉक्टरेट हैं।
भारतीय सेनाओं में करियर संबंधी जानकारी का विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
रायपुर। भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत ग्रुप कैप्टन डॉ. अनिल शर्मा को श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल धनेली, कुम्हारी एवं श्री किड्स स्कूलों का निदेशक नियुक्त किया गया है। ग्रुप कैप्टन (रि.) डॉ. अनिल शर्मा भारतीय वायु सेना में शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे हैं। उन्होंने 32 वर्षों तक भारतीय वायु सेना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन किया है। भारतीय वायुसेना के स्कूलों में बिताये अपने लंबे शैक्षिक अनुभव एवं प्रबंधन का लाभ अब श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल एवं श्री किड्स स्कूलों के बच्चों को मिलेगा।
ग्रुप कैप्टन (रिटा.) डॉ. अनिल शर्मा मनोविज्ञान विषय में डॉक्टरेट हैं। मनोविज्ञान विषय में उनकी अच्छी पकड़ है। नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य फोकस छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास पर होगा। उन्होंने कहा कि कई मेहनती और मेधावी छात्र-छात्राएं सिर्फ अंग्रेजी भाषा नहीं आने की वजह से पिछड़ जाते हैँ। उनकी कोशिश होगी कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी भाषा के पठन-पाठन पर विशेष मेहनत करके उन्हें बाकी स्टूडेंट्स के बराबर खड़ा किया जा सके। श्री शर्मा ने एसआरआई ग्रुप के विद्यालयों को बेहतरीन शिक्षा संस्थान बनाने का संकल्प लिया है।
उनकी नियुक्ति पर एसआरआई ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. जे.के. उपाध्याय ने खुशी जताई है। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि वायुसेना के स्कूलों के अनुभव का लाभ अब एसआरआई स्कूल के विद्यार्थियों को क्लासरूम में मिलेगा। भारतीय सेनाओं में करियर कैसे बनाया जाए और इसके लिए कब से किस तरह से तैयारी की जानी चाहिये। इसकी जानकारी भी एसआरआई स्कूल के विद्यार्थी श्री शर्मा के जरिये पा सकेंगे। डॉ. उपाध्याय ने डॉ. अनिल शर्मा के नेतृत्व में एसआरआई स्कूलों के शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद जताई है।