क्रांतिकारी भगत सिंह की बलिदान को युगों युगों तक याद किया जायेगा- रामकृष्ण
मैनपुर में शहीद .ए.आजम भगतसिंह की मनाई गई जयंती
मैनपुर। तहसील मुख्यालय शासकीय प्राथमिक व मिडिल स्कूल में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगतसिंह की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण ध्रुव, कांगे्रस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जाकीर रजा, युवा कांगे्रस अध्यक्ष शाहिद मेमन, ब्लाक कांगे्रस सचिव हरिश्वर पटेल, युवा नेता निखिल जगत, एनएसयुआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे विशेष रूप से शामिल हुए। इस दारौन आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव ने महान क्रांतिकारी भगतसिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार भगतसिंह स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में उनके बलिदानों को युगों युगों तक याद रखा जायेगा। श्री ध्रुव ने कहा कि भारत के सबसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद भगतसिंह भारत देश की ताकत है जिन्होंने हमें अपने देश पर मर मिटने की ताकत दी। श्री धु्रव ने कहा कि भगतसिंह मात्र 24 साल के उम्र मे ही अपने प्राण युवा अवस्था की खुशियां देश के आजादी के लिए न्यौछावर कर दी ताकि आज हम लोग चैन से जी सके। कांगे्रस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जाकीर रजा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को भगतसिंह जैसे महान क्रांतिकारियों के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर संतोष पटेल, लिबास पटेल, जगदीश नागेश, प्रकाश पटेल, अमन बाम्बोडे, सुनिल पटेल, यशवंत विश्वकर्मा, सुनिल बाम्बोडे, त्रिभुवन राम, मनोज, चिरंजीव, सुशिल कुमार, मनोहर सिंह, तुलाराम नागेश, पोखराज कश्यप, शेख मोईन सहित बंडी सख्या मे नगरवासी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।