विधायक शारदा का आॅपरेशन आरजीएच कांग्रेस व भाजपा को नागवार गुजरा
आंदोलन करने वाले कर्मचारियों के प्रति दिखाई सहानुभूति, सरकार से न्यायोचित मांगें पूरी करने की मांग
राउरकेला। शहर की हर समस्या पर पैनी नजर रखने वाले कांग्रेस के जार्ज व निहार गुट ने विधायक शारदा नायक के आॅपरेशन आरजीएच पर एतराज जताते हुए आरजीएच के स्वास्थ्य अधिकारी के जरिये स्वास्थ्य सचिव प्रमोद मेहर्दा को चिट्ठी लिखी और पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की। साथ ही आंदोलकारी कमर्चारियों के प्रति सहानुभूति बरतते हुए उनकी मांगों को भी पूरा करने की मांग की। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, रामानंद, बीरेन सेनापति, कैलाश साहू, ज्ञान कुमार दास, इंद्रमणि माहांती, संजय कुमार पंडा, रोहित जॉसेफ तिर्की,स् ाुधिरकुमार नाथ, विजय कु मार अपटे, टंक दे, मो. अब्दुल्ला, श्याम सागर, निहार रंजन दास, प्रफुल कु मार प्रधान,रतीकांता मल्लिक, निरूपमाबलियारसिंह, ज्योति डुंगडुंग, शदाब अहमद
सुर्याकांत बारिक, देवाशीष साहू आदि ने आरजीएच मे ंविधायक शारदा नायक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान ड्रेसिंग रूप में मरीज के ड्रेसिंग करने पर एतराज जताते हुए मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ बताया और विधायक के खिलाफ आरजीएच के समक्ष प्रदर्शन कर आरजीएच के स्वास्थ्य अधिकारी के जरिये राज्य स्वास्थ्य सचिव प्रमोद मेहर्दा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 26 अगस्त को आरजीएच के अटेंडेंट के आंदोलन को जायज बताते हुए उनके न्यायोचित मांगे पूरी करने की मांग की और विधायक द्वारा उनकी मांगों को पूरी करने की दिशा में ठोस पहल करने के बजाय उन्हें दुत्कारने पर क्षोभ जताते हुए पूरे मामले की जांच कर राज्य
स्वास्थ्य सचिव से कार्रवाई की मांग करते हुए मांगे नहीं मनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। दूसरी ओर भाजपा के नेताओं में निहार राय, शैलेंद्र महांती, भगवान राउत, अमरेंद्र शर्मा, प्रबल बारिक , नृसिंह जेना, सरोज दास, कैलाश राउत, केदार महांती, बसंत सामल, भ्रमबंर बेहरा, रोशन साहू, टुलिया जेना, जीतेंद्र अग्रवाल आदि ने राउरकेला सरकारी अस्पताल में विधायक शारदा नायक द्वारा कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान मरीज के इलाज को हाई वोल्टेज ड्रामा करार दिया और कर्मचारियों की मांगे पूरी करने की मांग सरकार से की।