रेलवे बागिन खोलकर चावल चोरी, 5 धराए, 55 बोरी चावल जब्त
ब्रजराजनगर
गुरुवार को ब्रजराजनगर रेलवे पुलिस(आर पी एफ)तथा रेलवे क्राइम ब्रांच ओर खुफिया विभाग के संयुक्त छापेमारी में रेलवे मालगाड़ी के डिब्बे से चावल चोरी करने वाले 5 लोग धराए उनके पास से करीब 55 बोरी चावल जब्त कर ली गई है.
जबकि सभी आरोपियो को रेलवे की धारा 3 ए आर पी यू पी एक्ट रेल संपत्ति पर अवैध कब्जा जैसे धाराओं पर गिरफ्तार कर शुक्रवार को झारसुगुड़ा कोर्ट चालान कर दिया गया है।रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात को झारसुगुड़ा के अधिकारियों के तरफ से ब्रजराजनगर आर पी एफ के पास फोन आता है कि एक माल गाड़ी जिसमे चावल लोड था का बोगी खुला हुआ है।
जानकारी मिलने पर ब्रजराजनगर रेलवे पोस्ट के अधिकारियों द्वारा तुरंत इसकी जांच आरम्भ करदी गई बुधवार रात को काफी मसक्कत के बाद भी उन्हें कोई खास सफलता नही मिली गुरुवार सुबह फिर से कोसिस की जाती है तो जानकारी मिलती है कि रात को दो मालगाड़ी को आपस मे जोड़ने के लिए कुछ देर के लिए बेलपहाड़ जे पास लजकुरा साइडिंग के पास गाड़ी को खड़े किया गया था सभी खोजबीन करने वाले अधिकारी काफी खोजने के बाद जहां गाड़ी खड़ी थी वही पर ध्यान से देखने पर उन्हें चावल की कुछ दाने गिरे हुए मिले उन्ही चावल के दाने के पीछे पीछे चलते हुए जो रास्ते मे गिरे हुए थे सभी अधिकारियों को अंत मे एक घर तक पहुंचा ही दिया वहाँ पर दबिश देने पर तथा ओर खोजबीन करने पर 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाता है जिनके पास करीब 55 बोरे चावल मिलते है यही नही आरोपी साक्ष्य छुपाने के लिए कुछ बोरे को बदल भी दिए थे .
और खाली बोरे को जला दिए थे जबकि काफी चावल अपने असली बोरे में ही थे सभी आरोपी को तुरन्त पकड़ कर शुक्रवार को झारसुगुड़ा कोर्ट में पेश किया गया पकड़े गए आरोपियों में संतोष मुंडा,25 वर्ष,सुरेश मुंडा 50 वर्ष,निर्मल मुंडा 30 वर्ष,कैलाश मुंडा 26 वर्ष,सुनील मुंडा 40 वर्ष है, जबकि इनको पकड़ने तथा दो दिन कड़े मेहनत कर रेलवे की संपत्ति को अपने समझदारी से बचाने में ब्रजराजनगर आर पी एफ थाना इंचार्ज रागिनी धृब, सब स्पेक्टर पी सी शर्मा, गिरधारीलाल साहू, बिलासपुर से आए रेलवे क्राइम ब्रांच के ए एस आई एस के पांडे,ब्रजराजनगर रेलवे विशेष खुफिया साखा के अधिकारी एस के शर्मा के साथ ओर भी रेलवे के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा.
वही इस संदर्भ में खुफिया साखा के अधिकारी श्री एस के शर्मा ने बताया कि यह चावल रेलवे की मालगाड़ी के माध्यम से तेलांगना से कलाई मुंडा(खड़गपुर के पास) जा रहा था जबकि अभी तक यह पता नही चल पाया है कि कितना चावल चोरी हुवा है।