Recent Posts

February 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरटीआई में बदलाव के खिलाफ सूचना अधिकार अभियान की गुहार

Right to Information campaign against change in RTI

राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर किया हस्तक्षेप का अनुरोध
राउरकेला। सूचना अधिकार आरटीआई के बदलाव के खिलाफ सूचना अधिकार अभियान, राउरकेला चैप्टर ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई। वर्तमान के केंद्र सरकार सूचना अधिकार आरटीआइ 2019 में कुछ बदलाव ला रही है,जिससे यह कानून प्रभावी नहीं रह पायेगा और ना ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मे्ं मदद मिलेगी, जिससे क्षुब्ध अभियान से जुड़े संजय कुमार पंडा, डा. अक्षय कुमार सामल, कैलाश चंद्र सावत आदि ने बुधवार को एडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एडीएम के जरिये ज्ञापन प्रेषित कर राष्ट्रपति से संशोधन बिल पर हस्ताक्षार नहीं करने की गुहार लगायी। ज्ञापन प्रेषित करने वाले।

Right to Information campaign against change in RTI

सूचना अधिकार अभियान, राउरकेला चैप्टर के सदस्यों ने कहा कि अभी आरटीआइ के लिए लोगों को सही सूचना मिल पा रही है व अधिकारियों में इसे लेकर भय है, जिसके लिए लोगों के काम आसानी से अधिकारी कर रहें है। लोगों का मौलिक अधिकार के तहत लोगो किसी भी विषय पर सूचना मिलती है, लेकिन बदलाव से यह संभव नहीं होगा, जिससे इस सूचना अधिकार कानून में किसी भी प्रकार का बदलाव नही करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *