Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष पद पर दिलीप, ओमप्रकाश व विनोद में मुकाबला

Rivalry of Brahmin Kalyan Sabha in Dilip, Om Prakash and Vinod

अमरभवन में आज वार्षिक सभा के बाद होगा नये कमेटी का चुनाव, सरगर्मी तेज
राउरकेला। ब्राह्मण कल्याण सभा की नयी कमेटी के  अध्यक्ष पद पर सेवाभावी दिलीप शर्मा, ओम प्रकाश खंडेलवाल व वनोद मेहता के बीच मुकाबले की चर्चा है और इसे लेकर सरगर्मी तेज है। दिलीप शर्मा के पक्ष में जहां समाज के एक वर्ग खुल कर आगे आये हैं। वहीं आम सहमति के आधार पर ओम प्रकाश अध्यक्ष बनने की जुगत में हैं, लेकिन विनोद मेहता के दौड़ में शामिल हो जाने से आम सभा के बाद होने वाले चुनाव के दौरान ही सही तस्वीर सामने आयेगी।

Rivalry of Brahmin Kalyan Sabha in Dilip, Om Prakash and Vinod 8 9

ब्राह्मणों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला ब्राह्मण कल्याण सभा की वार्षिक आम सभा व नई कमेटी का चुनाव रविवार 14 जुलाई को होगा। इसे लेकर ब्राह्मण सभा मे सरगर्मी तेज हो गई हैअध्यक्ष पद युवा सेवाभावी दिलीप शर्मा व ओमप्रकाश खंडेलवाल के बीच मुकाबला है। ब्राम्हण कल्याण सभा के अध्यक्ष भँवर लाल चोटिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा व राजेंद्र शर्मा, सचिव बाबू लाल शर्मा, सह सचिव राजेश शर्मा व अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल चौमाल आदि की उपस्थिति में संगठन की वार्षिक आम सभा अमर भवन में रविवार के पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। इसके बाद दूसरे सत्र में अधिवक्ता राधेश्याम अग्रवाल की देख रेख में ब्राह्मण कल्याण सभा की नई कमेटी का चुनाव होगा। दो सौ से अधिक सदस्यों वाली संस्था में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक स ह सचिव, एक कोषाध्यक्ष तथा कायर्कारिणी के 14 सदस्यों का चुनाव होगा, लेकिन सबकी नजर अध्यक्ष पद के चुनाव पर है। इस महत्वपूर्ण पद पर दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश खण्डेलवाल व विनोद मेहता के नामों की चर्चा है। वैसे सबसे पहले कुछ पूर्व अध्यक्षों में दिलीप शर्मा के नाम की चर्चा है और दिलीप की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *