Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बनरपाल में सड़क हादसा , एक की मौके पर मौत

1 min read
Road accident in Banarpal, one died on the spot

अंगुल । जिले की बनरपाल के निकट 149 राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसे के कारण एक की मौके पर मौत हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक लगभग रात के 2:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक ट्रक ऑडी 35 ए 7011 खड़ी हुई थी । पीछे से एक ट्रक जिसका नंबर ऑडी 35 ए 8746 तेज रफ्तार से आते हुए जा टकराई लिहाजा मौके पर गाड़ी चालक जीतू प्रधान (27) का मौत हुई है। जीतू प्रधान का घर अंगुल जिले की पूर्णा कोट अंचल में है ।

दुर्घटना का सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचते हुए कानून व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं । दोनों गाड़ी को जप्त करते हुए छानबीन चल रही है साथ में मृतक जीतू प्रधान के लाश को बरामद किया गया है l दुर्घटना के चलते राज मार्ग में सैकड़ों गाड़ी लंबी कतार पर खड़े हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *