एशियन स्पोर्ट्स अकादमी का बच्चों को लेकर रोलर स्केटिंग का रोड शो
1 min readराउरकेला। एशियन स्पोर्ट्स अकादमी राउरकेला शाखा की ओर से लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने एवं बच्चों को स्कूल व पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक परिश्रम करने का मौका देने के उद्देश्य से रोलर स्केटिंग का रोड शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के दो दर्जन से अधिक बच्चे शामिल हुए।कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए।सिविल टाउनशिप के एस-4-123 मे एशियन स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक संतोष सिंह के द्वारा बच्चों को स्केटिग का प्रशिक्षण दिया गया था। सोमवार को हाईटेक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर से डीएवी चौक तक करीब दो किलोमीटर तक स्केटिग कराया गया।
इसमें चार से 15 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। ओडिशा में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ जिसमें दो दर्जन से अधिक बच्चों ने स्केटिग किया। उनके साथ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अभिभावकों ने ही झंडी दिखाकर की तथा इसमें शामिल बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अकादमी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।