57.36 लाख की लागत से चुहरी से कर्राडीह तक बनेगी सड़क
1 min readshikha das, mahasamund
मंगलवार को विधायक ने किया निर्माण कार्यों का शुभारंभ
महासमुन्द। चुहरी से कर्राडीह तक 57.36 लाख की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। 1.38 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क के लिए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से स्वीकृति मिली है।
मंगलवार को विधायक श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर अरुण चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य अजय मंगल ध्रुव, श्रीमती राशि महिलांग, दिग्विजय साहू, राधेश्याम ध्रुव, सरपंच श्रीमती वदेश्वरी ध्रुव मौजूद थीं। इस अवसर पर थनवार यादव, केशव चौधरी, दीनदयाल साहू, गजाधर निषाद, गजानंद पटेल, चंदन धु्रव, मेंबर निषाद, फिरंता यादव, तोषण कन्नौजे आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। सड़क मार्ग निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। जिसे गम्भीरता से लेकर इसकी स्वीकृति दिलाई गई। श्री चंद्राकर ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने की बात कही।
इसके पूर्व विधायक श्री चंद्राकर ने पासीद में सीसी रोड व सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान सरपंच लाला राम निषाद, दिलीप जैन, सीताराम निशार, दीनदयाल यादव, खिलावन यादव, मंगलू विश्वकर्मा, जोहान सेन, विशेसर देवदास, मुकेश देवदास मौजूद थे। इसी तरह मरौद में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड व प्राथमिक सहकारी वनोपज समिति चुहरी के कार्यालय का विधायक श्री चंद्राकर ने भूमिपूजन किया। सरपंच भेखू यादव, दिलीप जैन, गजानंद धीवर, दीनदयाल साहू मौजूद थे।