रोटरी क्लब भवानीपटना ने चलाया सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम
1 min readकेसिंगा । रोटरी क्लब भवानीपटना द्वारा सरकारी स्वयं शासित महाविद्यालय समर शिक्षार्थी वाहिनी एवं संस्था आयुध के साथ मिलकर वृक्षारोपण का सघन कार्यक्रम चलाया गया है । इस परिप्रेक्ष्य में आयोजित संक्षिप्त समारोह में सर्वप्रथम रोटेरियन सुरजीत सिंह द्वारा वृक्षारोपण की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया । स्वयं शासित महाविद्यालय अध्यक्ष पूर्णचन्द्र दलाई ने विनष्ट होने की कगार पर जंगल एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी समस्या पर सभी का ध्यानाकृष्ट किया । कार्यक्रम का आगाज नवनिर्मित बालिका छात्रावास तथा विज्ञान संकाय परिसर में कोई एक सौ बीस छायादार पेड़ पौधारोपण के साथ किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी कैप्टन जयदेव साहू, मणिकेश्वरी उच्च विद्यालय एनसीसी अधिकारी रविप्रसाद क़ानूनगो तथा बीएम उच्च विद्यालय एनसीसी अधिकारी शरतचन्द्र पुरोहित के अलावा वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर लम्बोदर साहू, हाजी अमीन खां, जगमोहन अग्रवाल, किस एवं किट जिला संयोजक दुष्मन्त प्रधान, रोटरी सचिव नीतेश जैन, मनोज कुमार अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, शिक्षक प्रकाश निशंक, सुब्रत कुमार पाणिग्राही, लिपिक उत्सव पटनायक, तमाम कैडेट्स के साथ माता अमृतामयी मठ युवा शाखा के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया । रोटरी इंटरनेशनल भवानीपटना शाखा अध्यक्ष हेमन्त कुमार मुण्ड के अनुसार पहले चरण में एक हजार पेड़ लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है ।